The Lallantop

फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह की 'डॉन 3' पर झामफाड़ अपडेट दिया

Farhan Akhtar ने Don 3 में Ranveer Singh को कास्ट किया. जिसके बाद उनकी ट्रोलिंग चालू हो गई. फिर ये भी खबर आई कि फिल्म बंद होने वाली है.

post-main-image
रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में उनके साथ कियारा आडवाणी होंगी.

कुछ साल पहले Farhan Akhtar ने Don 3 की अनाउंसमेंट की थी. जिसे वो Ranveer Singh के साथ बनाने वाले थे. फिल्म का एक अनाउंसमेंट टीज़र भी रिलीज़ हुआ था. जिसमें रणवीर नज़र आ रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें चलीं. लोगों ने फरहान और रणवीर दोनों को ट्रोल करना शुरू किया. कहने लगे कि 'डॉन 3' Shahrukh Khan के साथ ही बननी चाहिए. तब से इस फिल्म को लेकर लगातार कुछ ना कुछ बातें होती ही रहती हैं. अब फाइनली फरहान ने 'डॉन 3', कब से शुरू होगी इस पर बड़ा अपडेट दिया है.

Don 3 की अनाउंसमेंट 2023 में हुई थी. मगर फिर इसके प्रोडक्शन में देरी होने की खबरें आने लगीं. अब इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में फरहान ने बताया कि वो इसी साल से 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. जब उनसे इस प्रोजेक्ट को लेकर अपडेट मांगा गया तो उन्होंने कहा,

''मैं इससे जुड़े किसी भी प्रश्न को इग्नोर नहीं कर रहा हूं मगर 'डॉन 3' की शूटिंग इस साल शुरू होगी. मेरी फिल्म '120 बहादुर' इस साल के अंत में रिलीज़ होगी.''

पिछले साल नंवबर में एक्सेल एंटरटेनमेंट की तरफ से 'डॉन 3' के प्रोडक्शन में हो रही देरी पर एक ऑफिशियली बयान आया था.उनकी तरफ से कहा गया था,

''रणवीर सिंह और मेकर्स इस बात से सहमत हैं कि 'डॉन 3' की टाइमलाइन्स चेंज नहीं होगी. फिल्म के पोस्टपोन होने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. 'डॉन 3' हमारे सबसे एम्बीशियस प्रोजेक्ट्स में से एक है. इस फिल्म से हम एक ऐसा प्रोडक्ट डिलिवर करना चाहते हैं जो इस फ्रेंचाइज़ की लेगेसी के बरकरार रखे.''

इस अनाउंसमेंट के बाद फरहान ने '120 बहादुर' अनाउंस कर दी. इस पिक्चर में फरहान मेजर Shaitan Singh PVC का रोल निभाने वाले हैं. ये फिल्म साल 1962 में इंडिया-चीन के युद्ध पर आधारित होगी. फरहान इस प्रोजेक्ट पर लंबे वक्त से काम कर रहे थे. इसके अलावा कई फिल्म और सीरीज़ को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. ऐसे में वो 'डॉन  3' को समय नहीं दे पाए. अब बताया जा रहा है कि '120 बहादुर' से पूरी तरह से फारिग होने के बाद वो 'डॉन 3' पर पूरी तरह से काम शुरू कर देंगे.

उधर रणवीर सिंह पहले आदित्य धर की अगली फिल्म में दिखने वाले थे. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई. रणवीर पिछले साल रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिखाई दिए थे. उधर फरहान अख्तर के प्रोडक्शन की फिल्म Superboys of Malegaon रिलीज़ के लिए तैयार है. तमाम फिल्म फेस्टिवल में घूमने के बाद अब ये पिक्चर 28 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है. इसमें Adarsh Gourav, Vineet Kumar Singh, Shashank Arora जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं.

वीडियो: रणवीर सिंह की 'डॉन 3' होगी पोस्टपोन, वजह फरहान अख्तर हैं