The Lallantop

शाहरुख खान के लिए फिल्म बनाने जा रही हैं फराह खान

Farah Khan की आखिरी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' भी Shahrukh Khan के साथ ही थी. फीमेल सिंघम और एक रीमेक भी डायरेक्ट करेंगी फराह!

post-main-image
एक मौके पर शाहरुख खान के साथ फराह खान.

Farah Khan ने 2004 में आई फिल्म Main Hoon Na से अपना डायरेक्शन करियर शुरू किया था. उसके बाद से वो 'ओम शांति ओम' और 'तीस मार खां' जैसी फिल्में बना चुकी हैं. उनकी फिल्म थी Shahrukh Khan स्टारर 'हैप्पी न्यू ईयर'. उसके बाद से फराह डायरेक्शन से दूर चल रही है. मगर अब खबर आ रही है कि वो तगड़ी वापसी करने जा रही हैं. बिना ब्रेक लिए वो तीन फिल्में डायरेक्ट करने को लेकर बातचीत कर रही हैं.

पिंकविला के मुताबिक फराह खान, एक फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के लिए बनाने वाली हैं. मगर अभी वो इसकी स्क्रिप्ट लिख रही हैं. ये मल्टी-ज़ॉनर फिल्म बताई जा रही है. जिसमें एक्शन, कॉमेडी, इमोशन सब होगा. हालांकि इसमें शाहरुख खान काम करेंगे या नहीं, ये भी नहीं कहा जा सकता. इस फिल्म को लेकर फराह का पहला कदम होगा स्क्रिप्ट फाइनल करना. फिर वो स्क्रिप्ट रेड चिलीज़ के लोगों को दिखाई जाएगी. अगर उन्हें मामला पसंद आता है, तो इस पर फिल्म बनाने और कास्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.

फराह की दूसरी फिल्म टी-सीरीज़ के साथ होने वाली है. ये 1975 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'चुपके चुपके' की रीमेक होगी. ओरिजिनल फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर और जया बच्चन जैसे एक्टर्स ने काम किया था. कल्ट कॉमेडी मानी जाती है. फराह ने इसके रीमेक के लिए स्क्रिप्ट तैयार कर ली है. वो इस कहानी में एक नया फ्लेवर लेकर आई हैं. मगर इस फिल्म का मामला कास्टिंग के स्तर पर फंसा हुआ है. क्योंकि मेकर्स किन्हीं ऐसे एक्टर्स को कास्ट करना चाहते हैं, जो अपने रोल्स की लंबाई को लेकर सिक्योर हों. उन्हें ऐसा न लगे कि दूसरे हीरो को ज़्यादा बड़ा रोल मिल गया.

फराह की तीसरी फिल्म होगी रोहित शेट्टी के साथ. ये फीमेल सिंघम वाली फिल्म हो सकती है. खबरें थीं कि रोहित, 'सिंघम अगेन' के बाद एक महिला केंद्रित एक्शन फिल्म बनाएंगे. मगर इस फिल्म को लेकर अभी सबकुछ साफ नहीं है. क्योंकि मेकर्स आइडिया फाइनल नहीं कर पाए हैं. मगर ये फिल्म बनेगी. इसे रोहित शेट्टी की कंपनी प्रोड्यूस करेगी. फराह खान डायरेक्ट करेंगी. संभावना है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल कर सकती हैं. क्योंकि 'सिंघम अगेन' में उनका फीमेल सिंघम उर्फ शक्ति शेट्टी नाम का कैरेक्टर इंट्रोड्यूस करवाया जा रहा है.  

फिलहाल तो ये सारी प्लानिंग सिर्फ कागज़ी पर है. इन फिल्मों को परदे पर देखने के लिए कुछ समय का इंतज़ार करना पड़ेगा. 

वीडियो: मैटिनी शो: फराह खान ने ओम शांति ओम के एक गाने में पूरे बॉलीवुड को कैसे इकट्ठा कर दिया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स