The Lallantop

फाल्गुनी पाठक ने कहा, नेहा कक्कड़ का 'मैंने पायल है छनकाई' रीमिक्स सुनकर उल्टी आ गई

फाल्गुनी पाठक का कहना है कि नेहा कक्कड़ ने उनके गाने की मासूमियत मारकर सत्यानाश कर दिया.

Advertisement
post-main-image
एक इंटरव्यू के दौरान फाल्गुनी पाठक. दूसरी तरफ एक इवेंट में नेहा कक्कड़.

Maine Payal Hai Chhankai रीमिक्स को लेकर Falguni Pathak और Neha Kakkar का बखेड़ा बड़ा होता जा रहा है. पहले फाल्गुनी ने कहा था कि वो नेहा के खिलाफ लीगल एक्शन लेना चाहती हैं. मगर ले नहीं सकतीं. क्योंकि गाने के राइट्स उनके पास नहीं हैं. अब उन्होंने नए इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ के O Sajna गाने को सुनकर उल्टी आने की बात कह दी है.

Advertisement

पहले इस मामले को संक्षेप में समझ लेते हैं. नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के हिट गाने 'मैंने पायल है छनकाई' को रीमिक्स किया. मगर इस बारे में न फाल्गुनी से इजाज़त ली गई, न उन्हें इन्फॉर्म किया गया. फाल्गुनी को ये ठीक नहीं लगा. फिर उन्होंने नेहा का गाना सुना. वो भी उन्हें ठीक नहीं लगा. इसी बात को लेकर फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ आमने-सामने आ गई हैं. इस पूरे मामले को विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

अब आगे की बात करते हैं. हालिया इंटरव्यू में फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ के गाने 'ओ सजना' को सुनने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया शेयर की है. उन्होंने डेल्ही टाइम्स से बात करते हुए कहा-  

Advertisement

''मुझे रीमिक्स वर्ज़न के बारे में तीन-चार दिन पहले पता चला. उस गाने को सुनने के बाद मेरा पहला रिएक्शन अच्छा नहीं था. मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी. ऐसा हो गया था.''

इस बातचीत में फाल्गुनी से पूछा गया कि उन्हें उस गाने से क्या शिकायत है. उन्हें क्या चीज़ बुरी लग रही है. इसके जवाब में फाल्गुनी ने कहा-

''(ओरिजिनल) वीडियो और पिक्चराइज़ेशन में जो मासूमियत थी, उसका पूरा सत्यानाश किया गया है इस गाने में. गाने रीमिक्स हो रहे हैं, तो उसे ढंग से करिए. अगर आप नई जेनरेशन तक पहुंचना चाहते हैं, तो गाने की धुन बदलिए. मगर उसे चीप मत बनाइए. उस गाने की मौलिकता बनी रहने दीजिए. मुझे नहीं लगता कि मुझे इस बारे में कुछ करने की ज़रूरत है. क्योंकि मेरे फैंस उस गाने के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं. मैं बस उनकी स्टोरीज़ को शेयर कर रही हूं. जब वो लोग मुझे सपोर्ट कर रहे हैं, तो मैं कैसे चुप बैठूं.''

Advertisement

नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के बयानों पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है. मगर वो गाने को लेकर हो रही ट्रोलिंग के खिलाफ लगातार अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर लिख रही हैं. उनका कहना है कि लोग उनकी सफलता से दुखी हैं. नेहा ने आगे लिखा कि उन्होंने बेहद कम उम्र में बहुत कुछ हासिल कर लिया है. ये सब उनकी अपनी काबिलियत, मेहनत, जुनून और सकारात्मकता की बदौलत संभव हो पाया है. और इसके लिए वो भगवान की शुक्रगुज़ार हैं. 

वीडियो देखें: नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का बनाया रीमेक, लोग भड़क गए

Advertisement