The Lallantop

प्रभास ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 50 करोड़ रुपये दे दिए?

एक इवेंट के दौरान आंध्र प्रदेश के MLA Chirla Jaggireddy ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन खाने पीने की व्यवस्था का ध्यान Prabhas की ओर से रखा जाएगा. क्या है इन खबरों की सच्चाई?

Advertisement
post-main-image
प्रभास ने पिछले दिनों 'आदिपुरुष' नाम की फिल्म एक फिल्म में काम किया था. इसमें उन्होंने भगवान राम का रोल किया था.

22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जोर-शोर से इसकी तैयारियां चल रही हैं. कई फिल्म स्टार्स को भी इस इवेंट में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है. इसमें Amitabh Bachchan से लेकर Akshay Kumar, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Anupam Kher और Anushka Sharma जैसे एक्टर्स शामिल हैं. इस बीच ये सोशल मीडिया पर ये खबर चल निकली कि Prabhas  ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 50 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं. इसके अलावा एक इवेंट के दौरान आंध्र प्रदेश के MLA Chirla Jaggireddy ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन खाने पीने की व्यवस्था का ध्यान प्रभास की ओर से रखा जाएगा. मगर ये सच नहीं है.  

Advertisement

जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रभास के 50 करोड़ रुपए डोनेट करने की खबर ने जोर पकड़ा, इंडिया टुडे ने प्रभास की टीम से कॉन्टैक्ट किया. प्रभास की टीम ने इस खबर को ‘फेक न्यूज़’ बताकर खारिज कर दिया. उन्होंने 22 जनवरी को प्रभास की तरफ से खाने-पीने के इंतज़ाम वाली खबर को भी अफवाह बताया. साउथ के तमाम सुपरस्टार्स को प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्योता भेजा गया है. हालांकि ये पता नहीं चल सका कि प्रभास को इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए इनवाइट किया गया है या नहीं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी, राम चरण और धनुष समेत कई साउथ इंडियन एक्टर्स को निमंत्रण दिया गया है.  

पिछले साल प्रभास ने ‘आदिपुरुष’ नाम की फिल्म में काम किया था. इसमें उनका रोल भगवान राम का था. वो पिछली बार फिल्म ‘सलार’ में दिखे थे. शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ क्लैश के बावजूद ‘सलार’ ने दुनियाभर से 700 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की.  वहीं देसी टिकट खिड़की से फिल्म ने 400 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया. ये फिल्म अब भी थिएटर्स में लगी हुई है. 20 जनवरी को 'सलार' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. मगर फिलहाल ओटीटी पर फिल्म के सिर्फ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ा वर्जन ही उपलब्ध होंगे. हिंदी वर्जन के डिजिटल रिलीज़ को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है.  

Advertisement

‘सलार’ की सक्सेस के बीच ही प्रभास ने अपनी नई फिल्म अनाउंस कर दी. वो 'द राजा साब' नाम की फिल्म में दिखाई देंगे. ये एक हॉरर-रोमैंटिक फिल्म होगी. इसे मारुति ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के ऐलान के साथ ही इसकी कहानी IMDB पर आ गई थी. मगर डायरेक्टर के मज़ाकिया तंज के बाद फिल्म के उस डिस्क्रिप्शन को हटा दिया गया. 'द राजा साब' के अलावा प्रभास के खाते में 'Salaar: Part 2 - Shouryanga Parvam, 'कल्कि 2898 एडी' और संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' जैसी फिल्में हैं.

Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement