Emraan Hashmi और Yami Gautam की Haq किस तरह के कानूनी पचड़े में फंस गई है? Salman Khan अब किस Historic Film में काम करने वाले हैं? SS Rajamouli ने SSMB29 के टाइटल Varanasi को हासिल करने के लिए क्या तिकड़म लगाई?
इमरान-यामी की 'हक़' की रिलीज़ में अड़ंगा, मामला हाई कोर्ट पहुंचा
1978 के शाह बानो बनाम अहमद खान केस से प्रेरित है ये फिल्म, परिवार ने लगाए निजी ज़िंदगी में बिना इजाज़त दखल के आरोप


# इमरान यामी की 'हक़' के रिलीज़ पर रोक की अपील
इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक़' की सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस पूरी हो चकी है. CBFC ने फिल्म को UA 13+ सर्टिफिकेट दिया है. सेंसर बोर्ड ने तो फिल्म पास कर दिया है, मगर ये फिल्म महीनेभर से कानूनी पचड़ों में उलझी हुई है. शाह बानो जिनके केस से ये फिल्म प्रेरित है, उनकी बेटी सिद्दीका बेग़म ने आपत्ति ली है. सिद्दीका का कहना है कि मेकर्स ने उनकी इजाज़त लिए बग़ैर फिल्म बनाई है. इंदौर हाई कोर्ट में उन्हें इसके रिलीज़ पर स्टे के लिए पीटिशन फाइल की है. प्रोड्यूसर के लॉयर अजय बागडिया ने ANI से कहा, “डिसक्लेमर में स्पष्ट है कि ये फिल्म शाह बानो केस के जजमेंट और इस पर छपी किताब 'बानो: भारत की बेटी' से प्रेरित है. उन पर आधारित नहीं. ये फिक्शनल डेपिक्शन है. हर फैक्ट हूबहू होना अनिवार्य नहीं है.”
# अगले साल जून में रिलीज़ होगी 'बैटल ऑफ गलवान'
सलमान खान स्टारर फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ दिसंबर के अंत तक शूट पूरा हो जाएगा. फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया,
"शूटिंग सितंबर में लद्दाख में शुरू हुई थी. वहां फिल्म के सबसे अहम सीक्वेंस शूट हुए. सारे मेजर सीन्स फिल्माए जा चुके हैं. बचा हुआ काम दिसंबर तक हो जाएगा. जनवरी में तो इसे रिलीज़ करना मुश्किल होगा. मेकर्स इसे जून में रिलीज़ करने की सोच रहे हैं. हालांकि अगर कोई और बेहतर दिन सूझा, तो जुलाई और अगस्त के बारे में भी विचार किया जा रहा है."
# 9 जनवरी को रिलीज़ होगी 'ग्रीनलैंड 2: माइग्रेशन'
जेरार्ड बटलर स्टारर फिल्म 'ग्रीनलैंड 2: माइग्रेशन' की रिलीज़ डेट आ गई है. मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च करते हुए बताया कि ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे रिक रोमन वॉ ने डायरेक्ट किया है.
# रितेश देशमुख की 'राजा शिवाजी' में कैमियो करेंगे सलमान-संजय
रितेश देशमुख छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित फिल्म बना रहे हैं. टाइटल है 'राजा शिवाजी'. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक़ सलमान खान और संजय दत्त इसमें कैमियो करेंगे. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ सलमान इसमें जीवाजी म्हाले का किरदार निभाएंगे. जीवाजी छत्रपति के परमवीर अंगरक्षक थे. वहीं संजय दत्त इसमें विलन के रोल में कास्ट किए गए हैं. वो इसमें मुग़ल शासक अफ़ज़ल खान का पात्र करेंगे. सलमान अपने हिस्से की शूटिंग 7 नवंबर से शुरू करने वाले हैं. जबकि संजय दत्त का शेड्यूल दिसंबर में शुरू होगा.
# कन्फर्म: राजामौली ने मुंहमांगे दाम पर ख़रीदा टाइटल 'वाराणसी'
महेश बाबू स्टारर SSMB29 के बारे में 15 नवंबर को SS राजामौली बड़ी घोषणाएं करेंगे. ये इवेंट हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में होगा. वहां फिल्म का टाइटल भी ऑफिशियली रिवील किया जाएगा, जो कि 'वाराणसी' है. मगर इसके पीछे भी एक कहानी है. दरअसल कुछ दिन पहले ही राम भक्त हनुमा क्रिएशंस नाम के एक प्रोडक्शन हाउस ने अचानक एक मूवी अनाउंस कर डाली. टाइटल रखा 'वाराणसी'. प्रोडक्शन हाउस ने टाइटल रजिस्टर भी करा लिया. मगर राजामौली अपनी फिल्म का टाइटल यही रखना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इसके राइट्स ख़रीद लिए. राजामौली फैन्स का मानना है कि अचानक उसी नाम से इस प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म अनाउंस कर दी. ये संयोग नहीं, राइट्स के बदले पैसे कमाने की सोची-समझी योजना है. बहरहाल प्रोडक्शन हाउस ने जो कीमत बताई, वो चुका कर राजामौली ने टाइटल ले लिया है. 15 नवंबर को होने वाले लॉन्च इवेंट का लाइव टेलीकास्ट जियो हॉटस्टार पर शाम 6 बजे से होगा.
# 'बाहुबली: द एपिक' बनी देश की सबसे कमाऊ फिल्म
'बाहुबली' के दोनों पार्ट्स मिलाकर बनाई गई फिल्म 'बाहुबली: द एपिक' ने रिलीज़ के कुछ दिनों में ही इतिहास रच दिया है. सैकनिल्क के मुताबिक इसने तीन दिन में 39.75 करोड़ रुपये की ग्रॉस वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है. आज तक कोई इंडियन फिल्म री-रिलीज़ होने के बाद ये आंकड़ा इतनी तेज़ी से नहीं छू सकी. ये आंकड़ा और बड़ा हो, इसके लिए राजामौली वही रणनीति अपनाने वाले हैं जो RRR के समय बनाई थी. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर वेरियैंस फिल्म्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "ये हफ्ता तो बस शुरुआत है. सिनेमाघरों में 'बाहुबली: द एपिक' हमेशा रहने वाली है. क्योंकि 'बाहुबली' वो फिल्म है, जिसके लिए थिएटर्स बने हैं." आइए अब राजामौली की स्ट्रेटजी डीकोड करते हैं. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक़ RRR की तरह ही इस फिल्म को भी सभी अमेरिकन सिनेमाघरों से एक साथ नहीं हटाया जाएगा. कुछ थिएटर्स में ये चलती रहेगी. इस स्ट्रेटजी से RRR के कलेक्शन में 1.5 मिलियन डॉलर्स यानी 13 करोड़ 30 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.
वीडियो: इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म 'हक़' का ट्रेलर लांच हुआ, इमरान बोले-'हर मुसलमान को देखनी चाहिए'














.webp)

.webp)





.webp)