YRF Spy Universe की अगली फिल्म Alpha जिसमें Alia Bhatt और Sharwari Wagh लीड हैं, वो अगले साल तक के लिए टल क्यों गई है? क्या Meena Kumari की बायोपिक में Kiara Advani लीड रोल करने वाली हैं? SS Rajamouli Mahesh Babu की फिल्म SSMB29 पर क्या नया अपडेट आया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
YRF ने फैन्स की सुन ली, VFX की वजह से खिसकाई आलिया-शरवरी की 'अल्फा'
'वॉर 2' के बाद स्पाय यूनिवर्स की बहुत आलोचना हुई. यशराज फिल्म्स ने सुधार करने के लिए अगली फिल्म की रिलीज़ पोस्टपोन कर दी.


# आलिया-शरवरी की फिल्म 'अल्फा' हुई पोस्टपोन
'वॉर 2' को मिले एवरेज रिस्पॉन्स से YRF का स्पाय यूनिवर्स मुश्किलों में है. अब ख़बर है कि इस यूनिवर्स की अगली किश्त जिसका नाम 'अल्फ़ा' है, वो अगले साल तक के लिए टल गई है. पहले ये फिल्म क्रिसमस 2025 पर रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब ये फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज़ की जाएगी. मेकर्स का कहना है- "अल्फा हमारे लिए बहुत स्पेशल फिल्म है. हम इसे बड़े सिनेमैटिक ढंग से प्रेज़ेंट करना चाहते हैं. अभी इसके VFX तैयार होने में और समय लगेगा. हम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए रिलीज़ पोस्टपोन कर रहे हैं."
# 20 नवंबर को OTT पर आएगी बेनेडिक्ट कम्बरबैच 'दी रोज़ेज़'
बेनेडिक्ट कम्बरबैच और ओलिविया कोलमैन स्टारर फिल्म 'दी रोज़ेज़' इंडियन OTT प्लेटफॉर्म्स पर आने वाली है. ये डार्क कॉमेडी 20 नवंबर को जियो हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी. जे रोच के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
# 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी श्रीराम राघवन की 'इक्कीस'
मैडॉक फिल्म्स ने 'इक्कीस' की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. ये फिल्म 25 दिसंबर को यानी इसी क्रिसमस पर रिलीज़ होगी. ये फिल्म परमवीर चक्र अवॉर्डी शहीद अरुण खेत्रपाल पर आधारित है. अमिताभ बच्चन के नवासे अगस्त्य नंदा इसमें अरुण खेत्रपाल के रोल में हैं. सीनियर एक्टर धर्मेंद्र भी फिल्म में अहम भूमिका में नज़र आएंगे. जयदीप अहलावत ने इसमें पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर का रोल किया है. इसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है.
# मीना कुमारी की बायोपिक करेंगी कियारा आडवाणी
लेजेंडरी एक्टर मीना कुमारी की बायोपिक बनने जा रही है. लीड रोल के लिए कियारा आडवाणी और कृति सैनन मज़बूत दावेदार थीं. मगर मिड-डे की रिपोर्ट ने कन्फर्म कर दिया है कि ये फिल्म कियारा के खाते में चली गई है. रिपोर्ट के मुताबिक़ इसकी शूटिंग 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी. तब तक कियारा उर्दू बोलना सीखेंगी.
#महेश बाबू ने बिगाड़ दिया SSMB29 पर राजामौली का सरप्राइज़
SS राजामौली इसी महीने SSMB29 पर ऑडियंस को के लिए एक सरप्राइज़ प्लान कर के बैठे थे. मगर फिल्म के लीड हीरो महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर उनका प्लान चौपट कर दिया. उन्होंने X पर राजामौली को टैग करते हुए उन्हें याद दिलाया, कि नवंबर आ चुका है. इस महीने SSMB29 से जुड़े अपडेट का जो वादा उन्होंने किया था, उसे ज़रूर निभाएं. जवाब में राजामौली ने कहा कि शुरुआत हो चुकी है. एक-एक कर सब कुछ सामने लाएंगे. महेश बाबू ने अगले ट्वीट्स में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज़ सुकुमारन का नाम रिवील कर दिया. फिर प्रियंका भी इस मज़ेदार सवाल-जवाब में शामिल हो गईं. राजामौली ने महेश बाबू से कहा कि उन्होंने उनका सरप्राइज़ ख़राब कर दिया. पैनल्टी के तौर अब वो महेश बाबू का लुक देरी से रिवील करेंगे. कुछ ही देर बाद महेश बाबू की प्रोडक्शन कंपनी AMB सिनेमाज़ के हैंडल से एक फोटो शेयर की गई. इसमें तकरीबन 15 फुट के त्रिशूल के सामने एक शख़्स खड़ा है. ये संभवत: महेश बाबू ही हैं. कैप्शन में लिखा, "NoveMBer विल बी hiSStoric." नवंबर में MB और हिस्टॉरिक में SS को कैपिटल लेटर में लिखा. कुल मिलाकर महेश बाबू और राजामौली के नाम को टीज़ किया. 15 नवंबर को एक बड़े इवेंट में फिल्म का पहला विजुअल रिवील किया जाएगा.
# श्रद्धा कपूर ने शुरू किया लावणी डांसर की बायोपिक का शूट
'छावा' फेम डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर एक बायोपिक बना रहे हैं. टाइटल है 'ईठा'. महाराष्ट्र की मशहूर लावणी डांसर रहीं विठाबाई नारायणगांवकर की बायोपिक है. और पर्दे पर उनका किरदार श्रद्धा कपूर निभाएंगी. 1 नवंबर को फिल्म की मुहूर्त पूजा के बाद इसकी शूटिंग शुरू हो गई. फिल्म में म्यूजिक किरदारों जितना ही अहम रहेगा और ये जिम्मेदारी अजय-अतुल की जोड़ी को दी गई है.
वीडियो: सलमान-शाहरुख की वजह से YRF स्पाय यूनिवर्स का भविष्य खतरे में?











.webp)
.webp)

.webp)





