The Lallantop

KGF 2 देखने के दौरान थिएटर में एक शख्स ने गोली चला दी

कर्नाटक के एक थिएटर में KGF 2 की स्क्रीनिंग के दौरान गोली चल गई. दो लोगों के बीच बहस हुई. एक आदमी उठा, पिस्तौल लाया और दूसरे को गोली मार दी. इस गोलीबारी में घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Advertisement
post-main-image
KGF 2 के एक सीन में बंदूक हाथ में लिए यश.

कर्नाटक के एक थिएटर में KGF 2 की स्क्रीनिंग के दौरान गोली चल गई. दो लोगों के बीच बहस हुई. एक आदमी उठा, पिस्तौल लाया और दूसरे को गोली मार दी. इस गोलीबारी में घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक हुआ ये कि कर्नाटक के हावेरी जिले के राजश्री सिनेमा हाउस में KGF 2 का लेट नाइट शो चल रहा था. वसंत कुमार नाम का एक आदमी कुछ दोस्तों के साथ फिल्म देखने आया हुआ था. फिल्म देखने के दौरान वसंत ने अपना पैर आगे वाली सीट पर रख दिया. इस हरकत से उस सीट पर बैठा आदमी नाराज़ हो गया. दोनों के बीच गहमागहमी शुरू हो गई. बहसबाज़ी के बाद आगे वाली सीट पर बैठा आदमी थिएटर से बाहर चला गया.

वो घर गया और अपनी पिस्तौल लेकर आया. एक राउंड हवाई फायरिंग के बाद उसने वसंत को दो गोलियां मार दीं. फायरिंग की आवाज़ से थिएटर में अफरातफरी मच गई. लोग भागने लगे. इसी दौरान गोली मारने वाला शख्स फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वसंत को तत्काल पास के एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया. KIMS हॉस्पिटल के ऑफिशियल्स के मुताबिक वसंत अब खतरे से बाहर है.

Advertisement

KGF 2 के एक एक्शन सीक्वेंस में यश.

KGF 2 के एक एक्शन सीक्वेंस में यश.

पुलिस ने अपनी शुरुआती तफ्तीश में पाया है कि वसंत और उस पर गोली चलाने वाले के बीच पहले से कोई कनेक्शन नहीं था. वसंत खेतों में काम करने के बाद रात को अपने साथियों के साथ KGF 2 देखने गया था. वहीं पर उसके साथ ये हादसा हो गया.

Advertisement

जहां तक फिल्म KGF 2 का सवाल है, तो फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़ना जारी रखा हुआ है. अब KGF 2 सबसे कम समय में 250 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई है. 7 दिनों में फिल्म का हिंदी वर्ज़न 255.05 करोड़ रुपए कमा चुका है. ‘बाहुबली 2’ को ये आंकड़ा छूने में 8 दिन का समय लगा था. वहीं दुनियाभर से KGF 2, 700 करोड़ रुपए से ज़्यादा कलेक्ट कर चुकी है.

KGF 2 को डायरेक्ट किया है प्रशांत नील ने. प्रशांत की अगली फिल्म प्रभास के साथ आ रही है, जिसका नाम है- ‘सलार’. खैर, KGF 2 में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज ने मुख्य किरदार निभाए हैं.

वीडियो देखें: 

KGF 2 से पहले यश को इन्हीं फिल्मों ने कन्नड़ा इंडस्ट्री का रॉकिंग स्टार बनाया था

Advertisement