The Lallantop

'ड्रीम गर्ल 2' में कास्ट न किए जाने पर बोलीं नुसरत- 'तकलीफ होती है'

'ड्रीम गर्ल' में जहां आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरुचा ने काम किया था. वहीं 'ड्रीम गर्ल 2' में उनकी जगह अनन्या पांडे को कास्ट कर लिया गया है.

post-main-image
'ड्रीम गर्ल' के एक सीन में आयुष्मान और नुसरत. दूसरी तरफ 'ड्रीम गर्ल 2' के पोस्टर पर अनन्या के साथ आयुष्मान.

Ayushmann Khurrana की Dream Girl 2 आ रही है. 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल. इस फिल्म की कहानी मथुरा के लड़के के बारे में है. जो पुरुषों से लड़कियों की आवाज़ में फोन पर बात करता है. पिछली फिल्म में आयुष्मान के साथ Nushrratt Bharuccha नज़र  आई थीं. सीक्वल में उनकी जगह Ananya Panday को कास्ट कर लिया गया है. हालिया इंटरव्यू में नुसरत ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि फिल्म के मेकर्स का ये फैसला उन्हें समझ नहीं आया. उसका कोई लॉजिक नहीं है.

नुसरत भरुचा की नई फिल्म आ रही है 'अकेली'. वो उसके प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने ETimes से बात किया. इसी इंटरव्यू में उन्होंने 'ड्रीम गर्ल 2' से बाहर रखे जाने वाले मसले पर बात की. नुसरत ने कहा-

"मैं 'ड्रीम गर्ल 1' का हिस्सा थी. और मैं उस पूरी टीम को प्यार करती हूं. मैं उनके साथ काम करना मिस करती हूं. मगर उन्होंने (मेकर्स) मुझे 'ड्रीम गर्ल 2' में कास्ट क्यों नहीं किया, इस सवाल का जवाब सिर्फ वही दे सकते हैं. मुझे नहीं पता. इसका न कोई लॉजिक है, न जवाब. मगर उन्होंने मुझे क्यों कास्ट नहीं किया? मैं एक इन्सान हूं, इसलिए तक़लीफ तो होती है. और ज़ाहिर तौर पर ये अनफेयर भी लगता है. मगर मैं समझती हूं. ये उनका फैसला है. कूल, कोई प्रॉब्लम नहीं."  

dream girl,
‘ड्रीम गर्ल’ के एक सीन में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरुचा.

उन्होंने इससे पहले भी 'ड्रीम गर्ल 2' में कास्ट नहीं किए जाने के सवाल पर बात की थी. नुसरत ने कहा कि उनमें हिम्मत नहीं थी कि वो फोन करके मेकर्स से इसके पीछे की वजह पूछ सकें. नुसरत की फिल्म 'अकेली' 25 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. इसी दिन आयुष्मान-अनन्या की 'ड्रीम गर्ल 2' भी आ रही है. इस पर नुसरत ने कहा कि उनकी फिल्म पहले 18 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी. मगर सेंसर बोर्ड के साथ कुछ इशू की वजह से उसे आगे बढ़ाना पड़ा. नुसरत ने बताया कि उन्होंने इस बारे में राज शांडिल्य से भी बात की. राज 'ड्रीम गर्ल 2' के डायरेक्टर हैं.  

वीडियो: आयुष्मान खुराना के ये 16 फन फैक्ट्स आपको पता हैं?