The Lallantop

सनी देओल की सबसे बड़ी वॉर फिल्म 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ की एंट्री!

Diljit Dosanjh से पहले Ayushmann Khurrana, Ahan Shetty जैसे एक्टर्स का नाम भी Border 2 जुड़ चुका है.

post-main-image
'बॉर्डर 2' एक मल्टी-स्टारर फिल्म होने वाली है.

Sunny Deol की फिल्म Border 2 बन रही है. पहले इसका दावा सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स ने किया था. लेकिन फिर मेकर्स ने भी इस फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया. अब ‘बॉर्डर 2’ को लेकर बड़ा अपडेट आया है. PeepingMoon में छपी रिपोर्ट के मुताबिक Diljit Dosanjh भी ‘बॉर्डर 2’ में नज़र आएंगे. पहले बताया जा रहा था कि मेकर्स की Ammy Virk से भी बातचीत चल रही है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि एमी वाला रोल दिलजीत को मिला है, या उनका किरदार अलग है. 

सनी देओल और दिलजीत से पहले Ayushmann Khurrana और Ahan Shetty जैसे एक्टर्स का नाम भी इससे जुड़ता रहा है. बताया जा रहा है कि आयुष्मान पैरेलल लीड में होंगे. बाकी कुछ जगह ये भी पढ़ने को मिलता है कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को लेकर ऑफिशियली हामी नहीं भरी है. पिंकविला की एक पिछली रिपोर्ट के मुताबिक,      

पिछले एक साल से ‘बॉर्डर 2’ की राइटिंग पर काम चल रहा है और उसके बाद मेकर्स के पास ऐसी स्क्रिप्ट तैयार हुई है जो दर्शकों की तमाम उम्मीदों पर खरी उतरेगी. इस साल के अंत तक फिल्म शुरू करने के लिए सनी देओल और आयुष्मान खुराना बहुत उत्साहित हैं.   

मेकर्स चाहते हैं कि ‘बॉर्डर 2’ को इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह बनाया जाए. यही वजह है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. मेकर्स कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. ‘बॉर्डर’ को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था. ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह बनाएंगे. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ भी डायरेक्ट की थी. उसके अलावा वो ‘पंजाब 1984’ और ‘जट्ट एंड जूलिएट’ जैसी पंजाबी फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं. दिलजीत इन दोनों फिल्मों का हिस्सा थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ पिछली फिल्म का सीक्वल नहीं होगी. बल्कि ये उसी रात की कहानी होगी, जिस रात युद्ध हुआ था. उस रात लॉन्गेवाला की लड़ाई अकेले थल सेना ने नहीं लड़ी थी, बल्कि जल और वायु सेना ने भी लड़ी थी. 'बॉर्डर 2' में इसे ही दिखाया जाएगा. ये फिल्म 23 दिसम्बर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  
 

वीडियो: सनी देओल की बॉर्डर 2 के लिए मेकर्स आयुष्मान खुराना के पास पहुंचे, कार्तिक आर्यन को नहीं हुई ऑफर