The Lallantop

"हम आपके हैं कौन सुपरहिट हुई लेकिन मुझे काम नहीं मिला" - दिलीप जोशी

शाहरुख के साथ दिलीप जोशी का सीन था. प्रोड्यूसर पास आए और बोले कि डरना मत. दिलीप इस सलाह पर हंसने लगे.

Advertisement
post-main-image
सलमान ने नाइंटीज़ में शाहरुख-सलमान के साथ काम किया है.

साल था 1994. Salman Khan की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ रिलीज़ हुई. जानकारों का मानना था कि ये फैमिली फिल्म नहीं चलेगी. फिल्म खुली. जैसा अनुमान लगाया गया वैसा ही हुआ. फिल्म सिनेमाघरों तक लोगों को नहीं खींच पाई. कुछ दिन बाद स्थिति बदली. फिल्म के शो बढ़ने गए. सिनेमाघरों में लोग बढ़ने लगे. देखते ही देखते सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ सुपरहिट हो गई थी. सलमान के करियर को नई ऊंचाई पर ले गई. फिल्म के एक एक्टर को उम्मीद थी कि फिल्म की कामयाबी के बाद उसके भी दिन फिर जाएंगे. काम मिलने लगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

Advertisement

फिल्म में वो एक्टर सलमान की टोली में ही थे. दिलीप जोशी बताते हैं कि ‘हम आपके हैं कौन’ से पहले वो ‘मैंने प्यार किया’ में भी सलमान के साथ काम कर चुके थे. The Bombay Journey से बात करते हुए दिलीप ने बताया कि जब उन्हें ‘हम आपके हैं कौन’ ऑफर हुई तब उन्हें पैसों की ज़रूरत थी. आगे बताया,

1992 में मेरी बेटी नियति का जन्म हुआ था. उस वक्त मेरे बैंक अकाउंट में 25,000 रुपए थे. उनमें से 13-14 हज़ार अस्पताल में खर्च हो गए. मैं तब एक ही प्ले कर रहा था. उसके एक शो के ज़रिए 400-500 रुपए कमा लेता. मुझे ‘हम आपके हैं कौन’ ऑफर हुई. लगा कि अब तो लाइफ सेट है. फिल्म आई, सुपरहिट हो गई लेकिन उसके बाद भी मुझे कोई काम नहीं मिला. 

Advertisement
shah rukh khan dilip joshi movie
One 2 Ka 4 के एक सीन में दिलीप जोशी और शाहरुख खान. 

दिलीप बताते हैं कि इस फिल्म के कुछ साल बाद उन्हें One 2 Ka 4 ऑफर हुई. यहां शाहरुख और जूही चावला मुख्य किरदार निभा रहे थे. उन्होंने फिल्म पर बात करते हुए एक किस्सा साझा किया. शूटिंग का पहला दिन था. उन्हें शाहरुख के साथ शूट करना था. प्रोड्यूसर नज़ीर अहमद उनके पास आए. कहा कि आप डरना नहीं, आपका सीन शाहरुख खान के साथ है. दिलीप मुस्कुरा दिए. उन्होंने कहा कि डर किस बात का. शाहरुख और मैं, हम दोनों ही कलाकार हैं. 

दिलीप ने बताया कि शाहरुख थिएटर बैकग्राउंड से आते हैं. इसलिए वो सीन से पहले बहुत बार रीहर्सल करते. दिलीप ने शाहरुख के साथ अपने सीन को इम्प्रोवाइज़ किया जो शाहरुख को पसंद भी आया. नाइंटीज़ में दिलीप फिल्मों में काम करते रहे. हालांकि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने उन्हें हर घर तक पहुंचाने का काम किया. वो बात अलग है कि शो से जुडने के बाद उन्होंने एक भी फिल्म नहीं की.         
 
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल ने माना, शो के कुछ एपिसोड खराब

Advertisement

Advertisement