The Lallantop

फ्लॉप फिल्मों के बीच अक्षय कुमार ने कल्ट फिल्म 'तिरंगा' की रीमेक साइन कर ली?

खबरें हैं कि Akshay Kumar ने Nana Patekar और Raaj Kumar की Tirangaa का रीमेक साइन कर लिया है. मेकर्स ने उन्हें साइनिंग अमाउंट भी दे दिया. मगर एक पेंच है.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार की नई फिल्म 'खेल खेल में' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Tirangaa remake: Akshay Kumar अपनी नई फिल्म Khel Khel Mein की रिलीज़ के इंतज़ार में हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि उन्होंने एक नई फिल्म साइन कर ली है. बस दिक्कत ये है कि ये भी एक रीमेक है. मगर ऐसी-वैसी फिल्म का नहीं. 'तिरंगा' का रीमेक. अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट भी दे दिया है. हालांकि इसे डायरेक्ट कौन करेगा, ये अभी तय नहीं है.‘तिरंगा’ के रीमेक को NH Studios वाले Narendra Hirawat प्रोड्यूस करेंगे. इससे पहले उन्होंने Ajay Devgn की Auron Mein Kahan Dum Tha और Freddy जैसी फिल्मों पर पैसा लगा चुके हैं. मगर ‘तिरंगा’ के रीमेक राइट्स को लेकर मामला फंस रहा है.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा में 'तिरंगा' फिल्म के रीमेक से जुड़े सोर्स के हवाले से छपी रिपोर्ट में लिखा, 

"NH स्टूडियोज़ के नरेंद्र हीरावत ने ‘तिरंगा’ के राइट्स खरीदे हैं. उन्होंने डिसाइड किया है कि वो फिल्म का रीमेक बनाएंगे. उनको लगता है कि फिल्म का सब्जेक्ट मासी है और आज भी प्रासंगिक है. उनके पास इस फिल्म के राइट्स हैं. इसीलिए उन्होंने सोचा है कि वो इसका अच्छा इस्तेमाल करेंगे. फिल्म के लिए अक्षय कुमार को अप्रोच किया गया. उन्होने इसके लिए हरी झंडी भी दे दी है. साथ ही उन्हें साइनिंग अमाउंट भी दे दिया गया है. लेकिन फिल्म को डायरेक्ट कौन करेगा इसकी जानकारी नहीं है."

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा से जुड़े दूसरे सोर्स ने बताया, 

"नरेंद्र हीरावत के पास फिल्म के राइट्स हैं. लेकिन टाइटल इस्तेमाल करने के अधिकार नहीं हैं. मेहुल कुमार के पास ही ‘तिरंगा’ के टाइटल राइट्स हैं. उन्होंने ही ओरिजनल फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. मेहुल ने टाइटल को इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं बेचा है. इसलिए अक्षय की फिल्म का टाइटल कुछ और हो सकता है."

बॉलीवुड हंगामा ने इस बाबत मेहुल कुमार से पूछा, तो उन्होने कहा,

Advertisement

" जी, मेरे पास टाइटल के राइट्स हैं. मैंने ‘मिशन तिरंगा’ नाम से दूसरा टाइटल भी रजिस्टर करवा रखा है. लेकिन फिल्म के राइट्स नरेंद्र हीरावत के पास हैं. उन्होंने टाइटल के लिए मुझसे संपर्क किया था. लेकिन मैंने कहा कि कुछ ऐतिहासिक फिल्मों को दोबारा ना बनाना ही बेहतर है. अगर आपने ‘तिरंगा’ को रीमेक किया, तो लोग तुरंत नाना पाटेकर और राज कुमार के साथ तुलना करने लगेंगे. अगर परफॉर्मेंस अच्छी नहीं हुई, तो लोग इंप्रेस नहीं होंगे. मैं अभी ये समझ सकता हूं कि वो किसी भूली हुई फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं. लेकिन ‘तिरंगा’ की व्यूअरशिप आज भी है. विदेशों में भी इसे टीवी पर दिखाया जाता है. जो लोग विदेश में रहते हैं, वो फिल्म देखते हुए फोटो भेजते हैं."

मेहुल ने ये कहते हुए अपनी बात खत्म की,

 "ये सिर्फ मेरी राय है. लेकिन जिसके पास राइट्स हैं, (फिल्म बनाना या नहीं बनाना)  ये सब उन पर निर्भर करता है."

‘तिरंगा’ के रीमेक को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. लल्लनटॉप इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.

‘तिरंगा’ को एक कल्ट फिल्म माना जाता है. फिल्म के हीरो, विलन से लेकर डायलॉग्स तक लोगों को आज भी रटे हुए हैं. इस फिल्म में राज कुमार, नाना पाटेकर, हरीश कुमार, ममता कुलकर्णी और वर्षा उसगांवकर जैसे एक्टर्स ने काम थे. फिल्म की कहानी एक ब्रिगेडियर और कॉप की होती है. जो भारत को न्यूक्लियर मिसाइल हमले से बचाते हैं. फिल्म को मेहुल कुमार ने डायेरक्ट किया था. ये फिल्म आज भी 15 अगस्त और 26 जनवरी को टीवी पर दिखाई जाती है. 

अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘खेल-खेल में’ 15 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसका क्लैश राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' से होगा. इसके अलावा उसी दिन पुरी जगन्नाथ की फिल्म ‘डबल आई स्मार्ट' और चियां विक्रम की ‘तंगलान’ भी रिलीज़ हो रही हैं.

वीडियो: अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए क्यों रोने लगे डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज़

Advertisement