Dhurandhar सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. Ranveer Singh की ये फिल्म 3 घंटे 34 मिनट 1 सेकेंड लंबी है. इस वजह से दर्शकों को इसे देखने और इस पर अपना फीडबैक देने में सामान्य से अधिक समय लगा है. खैर, लोगों को Aditya Dhar की ये फिल्म कैसी लगी, जानते हैं.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' देखकर निकली पब्लिक ने क्या कहा?
पब्लिक को फिल्म पसंद आ रही है. मगर इस वजह से 'धुरंधर' की आलोचना हो रही है.
.webp?width=360)

योगेश नाम के यूज़र ने 'धुरंधर' को 4 स्टार देते हुए कहा,
"जस्ट अभी धुरंधर देखी. और सच कहूं तो ये फिल्म असली मायने में अक्षय खन्ना की है, रणवीर सिंह की नहीं. माफ़ कीजिए, लेकिन खन्ना साहब ने कमाल कर दिया है. फिल्म में सभी एसेट्स का परफेक्ट इस्तेमाल हुआ है. इंट्रोडक्शन में इस्तेमाल हुए गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक भी अच्छे हैं. कुल मिलाकर, ये अच्छी और देखने लायक फिल्म है.”

दूसरे यूजर ने लिखा,
"पहले ही सीन से आप अपनी सीट पर चिपक जाते हैं. सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है, सिर्फ संजय दत्त को छोड़कर. 2 घंटे से ज्यादा का बिल्डअप और फिर एक चौंकाने वाले ट्विस्ट के साथ ज़बरदस्त क्लाइमैक्स. रणवीर सिंह की शानदार वापसी हुई है और आदित्य धर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें प्रमोशन की ज़रूरत ही नहीं हैं. वो अपने आप में एक ब्रांड हैं."

तीसरे यूजर ने फिल्म के फर्स्ट हाफ़ के नेगेटिव पॉइंट्स बताते हुए बताया,
" ‘हिंदुस्तानियों का सबसे बड़ा दुश्मन हिन्दुस्तानी ही है. पाकिस्तान तो दूसरे नंबर पर आता है'. आदित्य धर अपने प्रो-मोदी और एंटी-कांग्रेस ट्रेंड को इस फिल्म में भी जारी रखते हैं. 2 घंटे हो चुके हैं और अब तक फिल्म का इंट्रो ही खत्म नहीं हुआ है. सबसे खराब बात ये रही कि लोग उठकर वॉशरूम गए, वापस आए, फिर दोबारा गए. शुक्र है कि ये वॉर 2 जैसी बिलकुल खराब नहीं है. रणवीर सिंह पूरी फिल्म में लगभग एक ही एक्सप्रेशन में दिखते हैं और सारा अर्जुन के साथ उनका रोमांस भी फीका लगता है. आर माधवन और अक्षय खन्ना ने अच्छा काम किया है. अगर आपने स्पेशल ऑप्स 2 देखी है, तो धुरंधर से कनेक्ट कर पाएंगे. लगेगा कि ये फिल्म एक अच्छी वेबसीरीज़ बन सकती थी. शायद 'स्पेशल ऑप्स 3 जैसा कुछ."

चौथे ने फिल्म की तारीफ़ करते हुए कहा,
“आदित्य धर, यू मॉनस्टर! आपने धुरंधर में उम्मीद से ज्यादा अच्छा काम किया है. हर एक्टर को बराबर मौका मिला है. कास्ट शानदार है और परफॉर्मेंस भी बेहतरीन हैं. इससे पूरी तरह एक्शन फिल्म होने की उम्मीद मत करिएगा. ये एक लंबी जासूसी कहानी है और मुझे बहुत पसंद आई. फिल्म पर दिखाए गए भरोसे और दमदार प्रस्तुति ने मुझे सच में प्रभावित किया है.”

पांचवें ने KGF और 'सलार' की एन्डिंग का हवाला देते हुए अपनी राय रखी,
"ये फिल्म आगे आने वाली किसी बड़ी कहानी की बस तैयारी करती है. अब देखना ये है कि पार्ट 2 सच में कितना अच्छा होता है. क्योंकि अभी तो ये अचानक खत्म हो जाती है और कुछ अधूरी-सी लगती है. बिल्कुल KGF चैप्टर 1 और सलार की तरह."

बता दें कि आदित्य धर, ‘धुरंधर’ के डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. रणवीर सिंह के अलावा इसमें आर माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म का म्यूजिक शाश्वत सचदेवा ने दिया है. इस फिल्म को करीब 250 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनाया गया है.
वीडियो: धनुष, कृति की 'तेरे इश्क में' की वजह से 'धुरंधर' पर आया संकट?











.webp)
.webp)
.webp)

.webp)
_(1).webp)


