Ranveer Singh की Dhurandhar का ट्रेलर देख पब्लिक ने क्या कहा? Vivek Oberoi स्टारर Masti 4 OTT पर आएगी? Tiger Shroff की अगली फिल्म कौन सी होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'धुरंधर' के ट्रेलर ने ख़ून खौला दिया, लोग बोले- "अब मचेगा कोहराम!"
पब्लिक ने CBFC को चेतावनी दे डाली, कहा- "ट्रेलर खूंखार है, बस सेंसर बोर्ड अपनी औक़ात न दिखा दे!"


# 'धुरंधर' का ट्रेलर देख लोग बोले- 1000 करोड़ लोडिंग
रणवीर सिंह स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर आ गया है. अर्जुन रामपाल की रवेदार आवाज़ से ट्रेलर की शुरुआत होती है. उनके किरदार का नाम है मेजर इक़बाल. वो ISI एजेंट हैं. और एक इंडियन स्पाय जो पकड़ा गया, उसे जिस लेवल का टॉर्चर वो दे रहे हैं, उसकी डिग्री थर्ड से बहुत आगे की है. ट्रेलर में एक-एक कर एक्टर्स आते रहे और दिल की धड़कन बढ़ाते रहे. इधर 'धुरंधर' का ट्रेलर आया, और उधर इंटरनेट पर कमेंट्स का सैलाब आ गया. एक यूज़र ने यूट्यूब पर लिखा,
“कौन सी 'एनिमल' भाई. मैं तो सब भूल गया. रणबीर कपूर की 'एनिमल' में एक ही एनिमल था. ये फिल्म तो एनिमल्स से भरी हुई है. इसे कहते हैं ट्रेलर. नेक्स्ट लेवल एक्शन. दो बार तो आंखें बंद करनी पड़ गईं. अर्जुन रामपाल अपने जीवन की सबसे बेहतरीन एक्टिंग करते दिख रहे हैं. रामपाल और अक्षय खन्ना रणवीर सिंह को कच्चा चबा गए. 1000 करोड़ लोडिंग.”
एक और यूज़र ने लिखा,
“पूरे साल में ये पहली बॉलीवुड फिल्म आई है, जिसका टिकट ख़रीदने का मन हुआ है. सेंसर बोर्ड... प्लीज़ अब अपनी औक़ात मत दिखा देना. नो कट नो ब्लर.”
एक यूज़र ने लिखा,
“ये सिक्सटीज़ में आकर सारे के सारे बवाल मचा रहे हैं. अर्जुन रामपाल अक्षय खन्ना संजय दत्त आर माधवन. ट्रेलर की हर फ्रेम खून खौला रही है. 'धुरंधर' का धमाका होने वाला है. क्रेज़ी कास्टिंग. क्रेज़ी ट्रेलर.”
# ड्वेन जॉनसन की 'मोआना' का ट्रेलर आया
डिज़्नी की एनिमेटेड फिल्म 'मोआना' का लाइव एक्शन रीमेक बना है. इस फिल्म टाइटल भी 'मोआना' ही है. ड्वेन जॉनसन और कैथरीन लागाइया इसमें लीड हैं. हाल ही में मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज़ किया. ट्रेलर प्रकृति और मनुष्य के बीच उस रिश्ते को दिखाता है जो आदिवासियों ने बनाया था. थॉमस केल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'नीरजा' फेम डायरेक्टर की एक्शन थ्रिलर में टाइगर
'नीरजा' फेम डायरेक्टर राम माधवानी एक स्पिरिचुअल एक्शन थ्रिलर बना रहे हैं. मिड-डे की ख़बर के मुताबिक टाइगर श्रॉफ़ इसमें लीड रोल में कास्ट किए गए हैं. इस फिल्म में टाइगर ऐसे अपनी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग अवतार में नज़र आएंगे. एक्शन भी इंटरनेशनल लेवल का होगा. फिलहाल मेकर्स इस प्रोजेक्ट का विलन तलाश रहे हैं. इस रिपोर्ट के इस फिल्म का काफी हिस्सा जापान में शूट किया जाएगा. और प्रोडक्शन 2026 की दूसरी तिमाही में शुरू होगा.
# 'कुकू की कुंडली' में आएगा सुपरनैचरल ट्विस्ट
यूट्यूब इन्फ्लुएंसर भुवन बाम और वामिका गब्बी को लेकर बन रही करण जौहर की फिल्म 'कुकू की कुंडली' पर नया अपडेट है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म के प्लॉट में सुपरनैचरल ट्विस्ट प्लान किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस रॉमकॉम में लीड कैरेक्टर कुकू की शादी एक भूत से की जाएगी. धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म को 'मिस्टर एंड मिसेज़ माही' वाले शरण शर्मा डायरेक्ट करेंगे. इसकी शूटिंग 2025 के अंत में शुरू होगी.
# दो हिस्सों में बनेगी रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' एक नहीं दो हिस्सों में बनेगी. इस बारे में पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से लिखा, "इस फिल्म को दो हिस्सों में बनाना सहज विकल्प था. ये बहुत बड़े स्केल की महत्वाकांक्षी कहानी है. इसे एक हिस्से में नहीं कहा जा सकता था. जहां पार्ट 1 ख़त्म होता है, वहां दर्शक खुद महसूस करेंगे कि कहानी खत्म क्यों हो गई?" आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी 'धुरंधर' का पहला पार्ट 5 दिसंबर को दूसरा मिड 2026 में रिलीज़ होगा.
# 16 जनवरी को OTT पर आ जाएगी ‘मस्ती 4’
विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफ़ताब शिवदासानी की 'मस्ती 4' 21 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. थिएट्रिकल रिलीज़ के साथ ही इसकी OTT रिलीज़ डेट भी आ गई है. ये फिल्म 16 जनवरी को ZEE5 पर आ जाएगी. श्रेया शर्मा, एलनाज़ नोरोज़ी और रूही सिंह इसमें फीमेल लीड्स हैं. इसे मिलाप ज़वेरी ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के सेट पर दिखा पाकिस्तान का झंडा, लोग बोले- 'इसे भी बैन करो'












.webp)
.webp)





.webp)
