The Lallantop

एक बार फिर फंसी रणवीर की 'धुरंधर', इस बार सीधे पाकिस्तान से आई धमकी

'धुरंधर' ट्रेलर में संजय दत्त के चौधरी असलम वाले किरदार को ‘जिन्न’ और ‘शैतान का बच्चा' बताया गया. इस पर पाकिस्तान में मामला गर्मा गया.

Advertisement
post-main-image
चौधरी असलम खान को लोग अक्सर ये कहते कि वो दिखने में संजय दत्त जैसे लगते हैं.

Ranveer Singh की Dhurandhar एक के बाद एक विवादों में घिरती जा रही है. अभी Major Mohit Sharma वाला मैटर सुलझा नहीं था कि फिल्म एक और नए पचड़े में फंस गई. इस बार पूर्व पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर Chaudhary Aslam Khan की वाइफ़ ने ‘धुरंधर’ के मेकर्स के खिलाफ़ लीगल केस करने की धमकी दे डाली है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

चौधरी असलम खान वही पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर हैं, जिनसे प्रेरित होकर संजय दत्त का किरदार गढ़ा गया है. दोनों देखने में भी काफ़ी हद तक एक जैसे ही नज़र आते हैं. असलम रियल लाइफ़ में एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट थे, जिन्होंने पाकिस्तान में कई गैंग्स और ड्रग कार्टल्स को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. 'ऑपरेशन ल्यारी' के ज़रिए उन्होंने ल्यारी शहर के गैंग वॉर्स पर लगाम लगाई थी. साल 2014 में एक बम धमाके में उनकी जान चली गई. मगर लोकल लोग आज भी उन्हें हीरो की तरह देखते हैं.

फिल्म में संजय दत्त के किरदार का नाम भी SP चौधरी असलम ही रखा गया है. ट्रेलर में जिस तरह से उन्हें दिखाया गया, उसे देखकर कई लोगों का अनुमान है कि मेकर्स ने उन्हें नेगेटिव ढंग से पेश किया है. खुद असलम खान की वाइफ़ नौरिन खान की भी यही आशंका है. जियो डिजिटल से बात करते हुए वो कहती हैं,

Advertisement

"अगर मैंने पाया कि मेरे पति को गलत ढंग से पेश किया गया है या उनके खिलाफ़ प्रोपेगैंडा चलाया गया है, तो मुझसे जितना बन पड़ेगा, मैं लीगल एक्शन लूंगी. मेरे पति एक निडर और जांबाज पुलिस ऑफिसर थे. उनका नाम सुनकर क्रिमिनल्स और आतंकी थर-थर कांपते थे. मुझे तो इस बात पर भी आश्चर्य होता है कि फिल्म में रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) को इतने बड़े टेररिस्ट की तरह दिखाया गया है. जबकि मेरे पति ने बताया था कि वो एक वसूली, किडनैपिंग करने वाला बदमाश भर था."

ट्रेलर में चौधरी असलम को इंट्रोड्यूस करते हुए उन्हें ‘जिन्न’ और ‘शैतान का बच्चा' भी बताया गया था. नौरिन ने इस बात पर भी आपत्ति ली है. उनके मुताबिक,

"हम मुस्लिम हैं और इस तरह के शब्द न सिर्फ असलम, बल्कि उनकी उस मां का भी अपमान कर रहे हैं, जो एक नेक और साधारण औरत थीं."

Advertisement

हालांकि नौरिन ने स्पष्ट किया कि फिल्म में उनके हस्बैंड को कैसा दिखाया गया है, इस पर वो पूरी फिल्म देखने के बाद ही टिप्पणी कर सकेंगी. हफ़्ते भर में ये दूसरी बार है, जब फिल्म लीगल मसलों में उलझती नज़र आई है. इससे पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता भी ‘धुरंधर’ के खिलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट जा चुके हैं. दरअसल, हर तरफ़ ये चर्चा है कि रणवीर सिंह का किरदार मेजर मोहित पर आधारित है. वैसे तो डायरेक्टर ने ऐसा कुछ होने से साफ़ मना किया. मगर मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने इसे मानने से इन्कार कर दिया. उन्हें शिकायत है कि मेकर्स ने बिना इज़ाजत लिए उनके बेटे पर फिल्म बना डाली है. साथ ही इसमें कई ऐसे ऑपरेशन्स और टेक्निकल वॉरफेयर को दिखाया है, जो इंडियन आर्मी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में इसकी रिलीज़ पर रोक लगनी चाहिए.

वीडियो: 22 साल के लड़के ने बनाया धुरंधर का धांसू ट्रेलर, आदित्य धर का दावा है कि ये इंडिया का टॉप डायरेक्टर बनेगा

Advertisement