The Lallantop

'धुरंधर' के सेट पर दिखा पाकिस्तान का झंडा, लोग बोले- "इसे भी बैन करो"

रणवीर सिंह, पाकिस्तानी झंडों के बीच कर रहे शूटिंग. लोग पूछ रहे हैं कि दिलजीत को बैन करने वाले अब कहां हैं?

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' के सेट पर पाकिस्तानी झंडे का सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध.

Ranveer Singh स्टारर फिल्म Dhurandhar की शूटिंग फिलहाल Ludhiana के खेड़ा गांव में चल रही है. सेट से एक वीडियो लीक हुआ है. इसमें Arjun Rampal और रणवीर सिंह नज़र आ रहे हैं. साथ ही नज़र आ रहा है सेट पर लगा पाकिस्तान का झंडा. बस इसी बात से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि अधिकारियों ने हिंदुस्तान की धरती पर पाकिस्तानी झंडे लगाने की इजाज़त आखिर क्यों दी? इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने पंजाबी में सवाल पूछा. जिसका अर्थ हिंदी में कुछ ऐसा है...

Advertisement

“दिलजीत को बैन करने वाले अब कहां हैं?”

dhurandhar
रणवीर सिंह पाकिस्तानी झंडों के बीच कर रहे शूटिंग, लोग पूछ रहे दिलजीत को बैन करनेवाले अब कहां हैं?

दिलजीत दोसांझ की हालिया फिल्म ‘सरदार जी 3’ भारत में इसलिए बैन कर दी गई क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर्स ने काम किया. पहलगाम हमले के एक-डेढ़ महीने बाद ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. इसमें हानिया आमिर को देखने के बाद दिलजीत दोसांझ का जमकर विरोध हुआ. उन्हें ‘बॉर्डर 2’ से निकालने की मांग भी हुई. इसीलिए अब लोग रणवीर सिंह का विरोध न किए जाने पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement

लुधियाना में पाकिस्तानी झंडे का विरोध करते हुए एक और यूज़र ने ने पंजाब के सीएम से ही सवाल कर दिया. अपनी पोस्ट में सीएम भगवंत मान, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा, 

“आदरणीय मुख्यमंत्री साहब, इन्हें पंजाब में पाकिस्तान का झंडा फहराने की इजाज़त क्यों दी गई? दिलजीत की फिल्म बैन कर दी गई. और ये आदमी पाकिस्तान का झंडा फहरा रहा है.” 

dhurandhar 2
एक यूज़र ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर सीधे पंजाब के सीएम से सवाल किया. 

हालांकि कुछ यूज़र्स ने ये भी लिखा कि पाकिस्तान का झंडा लगाना फिल्म के सीन की डिमांड रही होगी. पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ़ एक्शन दिखाने के लिए उनके नेशनल फ्लैग लगाए होंगे. एक यूज़र ने लिखा,

Advertisement

"शांत रहो भाई, फ्लैग को कोई सलामी नहीं मार रहा है. सेट अप है. ऐसे तो एम्बेसी भी होती है यहां. फ्लैग्स लगे होते."
 

dhurandhar 3
कुछ यूज़र्स ‘धुरंधर’ के मेकर्स का सपोर्ट कर रहे हैं. 

इस सब पर लुधियाना पुलिस का कहना है कि मेकर्स सारी परमिशन के साथ शूटिंग कर रहे हैं. 'धुरंधर' के प्लॉट के बारे में मेकर्स की तरफ़ से अब तक कुछ नहीं कहा गया है. मगर कहा जा रहा है कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल पर आधारित हो सकती है. फिल्म में उनका रोल आर माधवन कर रहे हैं. साथ ही ये उस भारतीय जासूस की कहानी भी है, जिसने पाकिस्तान में रहकर कई अंडरकवर मिशन पूरे किए. फिल्म के क्रू में शामिल एक सूत्र ने कहा,

“फिल्म में कुछ ज़बरदस्त धमाकों के सीन लुधियाना में फिल्माए गए हैं. हालांकि ये सीन कुछ मिनट के ही हैं. मगर पूरा सेट लगाने में चार-पांच दिन लग गए.”

इससे पहले आमिर खान की ‘दंगल’ और सलमान की ‘सुल्तान’ की शूटिंग भी लुधियाना में हुई थी. बहरहाल ‘धुरंधर’ की बात करें, तो फिल्म का फर्स्ट लुक यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इसे सभी प्लेटफॉर्म पर सिर्फ दो दिन में 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म में रणवीर और माधवन के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगी. ‘धुरंधर’ को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ होगी. 

वीडियो: धुआं ही धुआं...Dhurandhar के टीजर पर लोगों ने क्यों लगाए गंभीर आरोप

Advertisement