The Lallantop

आमिर ने जिस फिल्म के लिए पहली बार गाली-गलौज की, अब उसका सीक्वल बनेगा!

आमिर खान और फिल्म के राइटर ने कंफर्म किया इस कल्ट कॉमेडी फिल्म का सीक्वल.

Advertisement
post-main-image
'देली बेली' के 70% डायलॉग इंग्लिश और 30% हिंदी में हैं.

Delhi Belly को उसकी डार्क कॉमेडी के लिए मॉडर्न क्लासिक का दर्जा दिया जाता है. Aamir Khan के प्रोडक्शन में बनी ये मूवी अपनी गालियों के कारण काफ़ी विवादों में रही थी. खुद आमिर ने भी इसके प्रमोशन के दौरान पहली बार पब्लिकली गालियां दी थीं. हालांकि बाद में इसके सब्जेक्ट को लोगों ने काफ़ी पसंद किया और अब इसकी मिसाल दी जाती है. खबर है कि मेकर्स जल्द ही इसका सीक्वल लेकर आने वाले हैं. इस बात की पुष्टि खुद फिल्म के राइटर Akshat Verma ने की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'देली बेली 2' की चर्चा छेड़ने में 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' का बड़ा हाथ है. वीर दास स्टारर इस मूवी में इमरान खान और आमिर खान भी कैमियो कर रहे हैं. ये तिकड़ी इससे पहले 'देली बेली' में साथ नज़र आई थी. ऐसे में फैंस उस मूवी के सीक्वल की डिमांड करने लगे.

हाल ही में ‘देली बेली’ प्रेस मीट ऑर्गनाइज़ किया गया था. इस दौरान मंच पर आमिर, इमरान, वीर दास और अक्षत वर्मा मौजूद थे. इवेंट में उनसे 'देली बेली 2' पर सवाल किया गया. इतना सुनते ही आमिर बोले,

Advertisement

"मुझे इस सीक्वल में काम करना अच्छा लगेगा. मैं पिछले कई सालों से अक्षत से कह रहा हूं कि वो इसकी कहानी लिखें."

इतना सुनते ही ऑडियंस काफ़ी एक्साइटेड हो गई. चूंकि अब बॉल अक्षत के पाले में थी, इसलिए शुरुआत में उन्होंने पॉलिटिकली करेक्ट रहते हुए कहा,

"बस मैं कोई ऐसी कहानी क्रैक कर लूं, जो पहली फिल्म को बर्बाद न करे."

Advertisement

अक्षत स्पष्ट जवाब देने से बच रहे थे. ऐसे में आमिर ने उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने राइटर से कहा कि वो ऑडियंस को साफ जवाब दें. इस पर अक्षत ने कहा- "अच्छा हां, डन है!"

इस जवाब को ‘देल्ही बेली 2’ के ऑफिशियल अनाउंसमेंट की तरह देखा जा रहा है. ये भी तय है कि इसे अक्षत लिखेंगे और आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे. मगर इसकी स्टारकास्ट क्या होगी, इस पर फिलहाल क्लैरिटी नहीं है.

इंटरनेट पर कई लोग अभी से ओरिजिनल स्टारकास्ट यानी इमरान, वीर दास और कुणाल रॉय कपूर को वापस लाने की मांग करने लगे हैं. हालांकि सीक्वल में उनका कमबैक होगा या नई स्टारकास्ट चुनी जाएगी- इसके लिए हमें थोड़ा और इंतज़ार करना होगा. फिल्म के डायरेक्टर भी इसकी टोनैलिटी को तय करने में बड़ा किरदार निभाएंगे. ओरिजिनल फिल्म को अभिनय देओ ने डायरेक्ट किया था. सेकेंड पार्ट में उनकी वापसी होती है या नहीं, ये भी देखना होगा. फिलहाल के लिए, आमिर ने जानकारी दी है कि वो जल्द ही 'देली बेली' को सिनेमाघरों में री-रिलीज़ करेंगे. संभव है कि उसे मिले रिस्पॉन्स के बाद ही इसके सीक्वल पर फैसला लिया जाएगा.  

वीडियो: आमिर खान अपनी ही सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में नजर नहीं आएंगे?

Advertisement