90 के दशक में Deepak Tijori बॉलीवुड के सबसे चर्चित एक्टर्स में से एक थे. उन्हें Shah Rukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan के टक्कर का एक्टर माना जाता था. Sooraj Barjatya ने उन्हें अपनी पहली फिल्म Maine Pyar Kiya के लिए भी साइन किया था. मगर फिर अचानक ये रोल Salman Khan को दे दिया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि सूरज की फैमिली की औरतों को सलमान ज़्यादा क्यूट लगे थे. ये बताया खुद दीपक तिजोरी ने.
"मेरा ऑडिशन अच्छा था, मगर सलमान को मैंने प्यार किया मिल गई क्योंकि वो क्यूट थे"
सूरज बड़जात्या ने दीपक तिजोरी को ये बात फोन करके बताई, तब दीपक को लगा कि सूरज का मानना सही है.

1989 में आई 'मैंने प्यार किया' वही फिल्म थी जिससे सलमान ने बतौर लीड एक्टर अपना डेब्यू किया था. मगर उन तक ये रोल पहुंचने की कहानी भी काफी रोचक है. बॉलीवुड बबल से हुई बातचीत में दीपक ने कहा,
"मैंने प्यार किया के लिए कई लोगों का ऑडिशन लिया गया था. आखिर में दो लोग फाइनल हुए- मैं और सलमान खान. फिर मुझे बताया गया कि मुझे सेलेक्ट कर लिया गया है. लेकिन बाद में मुझे मना करने के लिए कॉल आया, तो मुझे जो वजह बताई गई, वो मुझे सही लगी."
दीपक ने आगे कहा,
"मैं हमेशा से बहुत प्रैक्टिकल रहा हूं. मेरी जिंदगी मुश्किलों भरी रही है. इसलिए ऐसी बातों से मुझे झटका नहीं लगता. सूरज जी ने बहुत प्यार से मुझे समझाया कि उन्होंने दोनों ऑडिशन देखे और अपने परिवार को भी दिखाए. लेकिन औरतों को सलमान की शक्ल और उसकी क्यूटनेस बहुत पसंद आई. उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी थी. मगर चूंकी ये एक लव स्टोरी थी, इसलिए उन्होंने सलमान को चुना. मैंने भी उनकी बात मान ली. जब उन्होंने कहा कि सलमान को देखकर लड़कियां तुरंत उनसे प्यार कर बैठेंगी, तो मैंने भी कहा-'सर, मुझे दुख तो हुआ है. लेकिन आप सही कह रहे हैं'."
दीपक कहते हैं कि उस वक्त उनके अंदर बहुत समझदारी थी. उन्हें ये नहीं लगा कि उनके साथ गलत हुआ है. उन्हें सूरज का ये फैसला सही लगा और वो उन्हें शुक्रिया बोलकर घर चले गए. दीपक के करियर में ऐसे और भी मौके आए जब उन्हें किसी-ना-किसी वजह से फिल्म से बाहर होना पड़ा. ऐसा 'बाज़ीगर' के दौरान भी हुआ था और 'जो जीता वही सिकंदर' के समय भी. हालांकि, 'जो जीता वही सिकंदर' में उन्हें रिप्लेस करके मिलिंद सोमन को जरूर कास्ट किया गया था. मगर जब फिल्म आधी से ज्यादा शूट हो गई, तो आमिर और मंसूर खान ने मिलिंद को हटाकर दोबारा दीपक को इस फिल्म में ले लिया.
वीडियो: मैटिनी शो: 'खिलाड़ी' और 'जो जीता वही सिकंदर' वाले दीपक तिजोरी आजकल कहां हैं?