The Lallantop

वरुण धवन और समांथा की सीरीज़ 'सिटाडेल हनी बनी' का टीज़र रिलीज़

इसे राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया है. वरुण धवन और समांथा के साथ के के मेनन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर भी इस सीरीज़ में अहम भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
post-main-image
'सिटाडेल हनी बनी' प्राइम वीडियो पर 7 नवंबर से प्रीमियर होगी.

Squid game 2 की रिलीज़ डेट आई, Citadel Honey Bunny का टीज़र रिलीज़, Border 2 में साथ आएंगे Sunny Deol और Diljit Dosanjh. सिनेमा से जुड़ी हर खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
1. 'स्क्विड गेम 2' की रिलीज़ डेट आई

कोरियन सीरीज़ 'स्क्विड गेम' सीज़न 2 का टीज़र रिलीज़ हो गया है. ये 26 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. मेकर्स ने दूसरे सीजन के साथ-साथ इसका तीसरा सीज़न भी अनाउंस कर दिया है. 'स्क्विड गेम' का तीसरा और फाइनल सीजन 2025 में रिलीज़ हो सकता है.

2. के के मेनन की 'शेखर होम' का ट्रेलर आया

जियो सिनेमा ने आने वाली सीरीज़ 'शेखर होम' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. इस सीरीज़ में केके मेनन एक डिटेक्टिव के रोल में नज़र आएंगे. उनके साथ रणवीर शौरी और रसिका दुग्गल भी इस सीरीज़ का हिस्सा हैं. 'शेखर होम' को श्रीजीत मुखर्जी और रोहन सिप्पी ने मिलकर डायरेक्ट किया है. ये वेब सीरीज़ 14 अगस्त से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी.

Advertisement
3. 'सिटाडेल हनी बनी' का टीज़र आया

वरुण धवन और समांथा की सीरीज़ 'सिटाडेल हनी बनी' का टीज़र आ गया है. ये रूसो ब्रदर्स डायरेक्टेड सीरीज़ 'सिटाडेल' का हिंदी अडेप्टेशन है. इसे राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया है. वरुण धवन और समांथा के साथ के के मेनन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर भी इस सीरीज़ में अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. 'सिटाडेल हनी बनी' प्राइम वीडियो पर 7 नवंबर से प्रीमियर होगी.

4. 'मारुति नगर सुब्रमण्यम' का ट्रेलर आया

तमिल फिल्म 'मारुति नगर सुब्रमण्यम' का ट्रेलर आ गया है. राम चरण ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. फिल्म में राव रमेश लीड रोल में हैं. MNS 23 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे लक्ष्मण कार्या ने डायरेक्ट किया है.

5. 'ए वेडिंग स्टोरी' का मोशन पोस्टर आया

मुक्ति मोहन की फिल्म 'ए वेडिंग स्टोरी' का मोशन पोस्टर आ गया है. ये एक सुपरनैचुरल फिल्म है. मुक्ति मोहन के साथ इस फिल्म में वैभव तत्ववादी, लक्ष्यवीर सिंह सरन, मोनिका चौधरी, और अक्षय आनंद जैसे कलाकार नज़र आएंगे. 'ए वेडिंग स्टोरी' 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Advertisement
6. 'बॉर्डर 2' में साथ आएंगे सनी देओल और दिलजीत दोसांझ

13 जून को सनी देओल की 'बॉर्डर 2' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई. इसे भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म कहा जा रहा है. पीपिंगमून ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ का नाम भी अब इस फिल्म से जुड़ गया है. वो 'बॉर्डर 2' में रियल-लाइफ कैरेक्टर निभाएंगे. हालांकि उनके किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है. खबरें हैं कि फिल्म में पैरेलल लीड के लिए आयुष्मान खुराना से भी बात चल रही है. इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अजय देवगन ने 'भोला' के ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख की 'पठान' के बारे में क्या कह दिया?

Advertisement