Brahmastra ने पहले दिन की कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. रणबीर कपूर की इस फिल्म ने नॉन-हॉलीडे पर रिलीज़ होकर सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बना दिया है. नॉन-हॉलीडे का मतलब फिल्म की रिलीज़ के आसपास कोई छुट्टी नहीं है. 'ब्रह्मास्त्र' ने 36.50 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली है. इसमें 32 से 33 करोड़ रुपए फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने कमाए हैं. अन्य भाषाओं से फिल्म ने 4 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. जबकि विदेशी टिकट खिड़की से फिल्म ने 25 करोड़ रुपए पीट दिए हैं. यानी ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले दिन दुनियाभर से 61 करोड़ रुपए से ज़्यादा पैसे कमा लिए हैं.
रणबीर की Brahmastra ने पहले दिन रिकॉर्ड कमाई कर डाली
रणबीर कपूर की इस फिल्म नॉन-हॉलीडे पर रिलीज़ होकर सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बना दिया है.

'ब्रह्मास्त्र' को लेकर मार्केट में बज़ तो था मगर विवाद भी हो रहे थे. रणबीर और आलिया को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नहीं घुसने दिया गया. क्योंकि रणबीर ने 11 साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बीफ खाना पसंद है. इसके बाद 'ब्रह्मास्त्र' को बॉयकॉट करने की भी मांग शुरू हो गई थी. तमाम नेगेटिविटी के बीच भी फिल्म ने रिकॉर्ड ओपनिंग ली है.
ये रणबीर की तीसरी नॉन-हॉलीडे रिकॉर्ड ओपनिंग है. इससे पहले उनकी 'संजू' ने पहले दिन 34.50 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि 'ये जवानी है दीवानी' ने 19.45 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. मगर ये दोनों फिल्में पैंडेमिक के पहले रिलीज़ हुई थीं. और पैंडेमिक के बाद से हिंदी फिल्में टिकट खिड़की पर पानी भर रही हैं. 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'भूल भुलैया 2' और 'द कश्मीर फाइल्स' के अलावा कोई भी हिंदी फिल्म नहीं चली है. ऐसे में 'ब्रह्मास्त्र' की परफॉरमेंस देखकर इंडस्ट्री ने राहत की सांस ली होगी.
ट्रेड पंडितों का मानना है कि 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई शनिवार को भारी उछाल लेने वाली है. क्योंकि फिल्म की दूसरे दिन की अडवांस बुकिंग पहले दिन से ज़्यादा है. प्लस फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ भी काफी हद तक पॉज़िटिव है. 'ब्रह्मास्त्र' विदेशी टिकट खिड़की पर भी गदर काट रही है. बताया जा रहा है कि पहले वीकेंड पर फिल्म इंटरनेशनल मार्केट से 8 मिलियन डॉलर्स यानी 63 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर सकती है. यानी मिला-जुलाकर 'ब्रह्मास्त्र' के शुरुआती तीन दिनों में 180 से 200 करोड़ रुपए का बिज़नेस करने की उम्मीद है.
'ब्रह्मास्त्र' का बजट काफी बड़ा है. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म को बनाने में 410 करोड़ रुपए का खर्च आया है. अब ये कितना सही है, ये तो मेकर्स ही बता पाएंगे. मगर प्रिंट एंड एडवर्टिज़मेंट कॉस्ट मिलाकर 'ब्रह्मास्त्र' का बजट 360 करोड़ रुपए से ज़्यादा है. ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस बॉम्ब कहलाने से बचने के लिए पहले वीकेंड पर कम से कम 200 करोड़ रुपए कमाने पड़ेंगे. मगर 'ब्रह्मास्त्र' की असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी.
‘ब्रह्मास्त्र’ को क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. सबका एक ही कहना है कि फिल्म की कहानी के मामले में मार खा जाती है. मगर vfx वर्क कमाल है. फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- ब्रह्मास्त्र