The Lallantop

अरशद वारसी ने पूरे पैसे ना मिलने की शिकायत की, बोनी कपूर बोले- वो बड़े स्टार नहीं...

Arshad Warsi ने कहा, Roop Ki Rani Choron Ka Raja के लिए उन्हें पूरे पैसे नहीं मिले थे. ये पूरा मामला आखिर है क्या?

post-main-image
अरशद वारसी और बोनी कपूर ने 'रूप की रानी चोरों का राजा' गाने के गाने को कोरियोग्राफ किया था.

Arshad Warsi इन दिनों सुर्खियों में हैं. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD पर बयान दिया था. जिसके बाद पूरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई. इसी इंटरव्यू में अरशद ने कहा कि उन्हें उनके काम के लिए पूरे पैसे नहीं दिए गए. जिससे सुनकर अब प्रोड्यूसर Boney Kapoor भड़क गए. क्या है पूरी बात आइए बताते हैं.

दरअसल ये बोनी कपूर की फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' के वक्त की कहानी है. साल 1993 में आई इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी थी. इस फिल्म के एक गाने को अरशद वारसी ने कोरियोग्राफ किया था. Unfiltered by Samdish के यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अरशद वारसी ने बताया,

''प्रोडक्शन के बंदे ने मुझसे रिक्वेस्ट की और कहा कि मैं गाने को जल्दी पूरा करवाऊं. क्योंकि चार दिनों तक शूट करना प्रोडक्शन की कॉस्ट को बढ़ा देगा. मैंने उससे कहा कि मैं अपना बेस्ट दूंगा और इसे समय पर निपटाने की कोशिश करूंगा. फिर हमने बहुत मेहनत की और तीन दिनों में ही गाने को कम्प्लीट कर दिया. मुझे लगा था प्रोडक्शन वाले मुझसे बहुत खुश होंगे. फिर जब मैं अपना चेक लेने गया तो उन्होंने मुझे 75 हज़ार रुपए ही दिए. जबकि मुझसे चार दिनों के लिए एक लाख रुपए देने की बात की गई थी.''

अरशद ने आगे बताया,

''मैंने प्रोडक्शन हाउस से कहा भी कि मैंने तो तीन दिन में गाना खत्म कर दिया. आपको तो मुझे और ज़्यादा पैसे देने चाहिए. मगर उन्होंने कहा कि नहीं चार दिनों के लिए एक लाख दिए जाने थे. तीन दिनों के लिए 75 हज़ार ही मिलेंगे.''

जब अरशद के इस बयान के बारे में बोनी कपूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा,

''मैंने भी उनका बयान पढ़ा और मुझे हंसी आ गई. 1992 में वो शूट किया था. और ये अभी बात कर रहे हैं इसके बारे में. उस वक्त वो स्टार नहीं थे. उनको इतनी ज़्यादा फीस कौन देता.''

बोनी ने कहा,

''उस वक्त गाने के डायरेक्टर थे पंकज पराशर. गाना दो भागों में शूट होना था. हमें लगा था कि इसे शूट करने में चार दिन लग जाएंगे मगर फिर पंकज ने इसे तीन दिनों में ही पूरा कर लिया. मुझे याद है उस वक्त एक दिन का हमने 25 हज़ार रुपए दिया था. इसलिए ही अरशद को 75 हज़ार रुपए मिले थे.''

बोनी ने बताया कि इससे पहले अरशद ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा. हमने एक टीवी शो साथ में किया था. मलाइका अरोड़ा और फराह खान भी इस शो का हिस्सा थे. मगर उस वक्त अरशद ने इस बारे में कुछ नहीं कहा. अब अचानक से वो इस बारे में बात कर रहे हैं. हर किसी को मीडिया अटेंशन चाहिए.

ख़ैर, 'रूप की रानी चोरों का राजा' उस वक्त के हिसाब से सबसे महंगी फिल्म थी. मगर बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप हुई. 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ रुपए कमाए थे. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अरशद वारसी के प्रभास पर कॉमेंट के बाद लोग एस एस राजामौली का पुराना वीडियो निकाल लाए