The Lallantop

बिग बॉस 18: रजत दलाल ने सौरभ द्विवेदी से कहा, "खुद पर शर्म आती है"

Bigg Boss 18 के एपिसोड में Saurabh Dwivedi और Rajat Dalal के बीच जो बातचीत हुई उसके बाद कई अफवाहें ठंडी पड़ जाएंगी.

Advertisement
post-main-image
कंटेस्टेंट्स ने बताया कि वो अपने अलावा किसे जीतते हुए देखना चाहते हैं.

Salman Khan का शो Bigg Boss 18 चल रहा है. Rajat Dalal, Vivian Dsena, Chahat Pandey शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से हैं. हाल ही में दी लल्लनटॉप के एडिटर Saurabh Dwivedi भी बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स से मिलने पहुंचे थे. मेकर्स ने इसका प्रोमो भी रिलीज़ किया है. ये एपिसोड 04 दिसम्बर को रिलीज़ होगा. इस एपिसोड में सौरभ के अलावा श्वेता सिंह और अनुराग कश्यप भी शरीक हुए थे. सौरभ ने रजत दलाल, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह और चाहत पांडे से बात की. 

Advertisement

रजत से पूछा कि अपने अलावा वो किसे शो जीतते हुए देखना चाहते हैं. उनका जवाब था – विवियन, अविनाश और ईशा. बिग बॉस में आने से पहले रजत का नाम कई विवादों से जुड़ा है. उन्होंने इस पर कहा कि उन्हें खुद पर शर्म आती है. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लोग पढ़े-लिखे हैं. कोई जज है तो कोई टीचर. ऐसे में खुद को देखकर शर्म आती है. लेकिन उन्होंने जोड़ा कि उन्होंने ये सब कुछ छोड़ दिया है और वो खुद पर काम कर रहे हैं. बिग बॉस में बीते कुछ दिनों से रजत का नाम चाहत पांडे के साथ जोड़ा जा रहा था. मेकर्स को भी इससे फायदा था. यूट्यूबर्स इस पर वीडियो बना रहे थे, रजत और चाहत के नाम को जोड़कर राहत लिख रहे थे. खैर सौरभ ने इस पर भी सवाल किया. 

saurabh dwivedi bigg boss
सौरभ और चाहत पांडे. 

रजत ने इसके जवाब में अपने हाथ पर बंधा मनका दिखाया. उस मनके पर रोशनी पड़ते ही उसके अंदर एक महिला की तस्वीर नज़र आ रही थी. रजत ने कहा कि उनका सिर्फ इसी महिला से ताल्लुक है. बाकी टीवी पर कुछ भी दिखाया जा रहा है. इसके बाद सौरभ ने करणवीर मेहरा से भी बातचीत की. करण ने अपने ऐल्कोहॉलिज़्म वाले फेज पर बात की. उन्होंने साथ ही बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें क्या सलाह दी थी और कैसे दोनों करियर प्लान पर चर्चा किया करते थे. करण ने ‘खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14’ की ट्रॉफी उठाई थी. सौरभ से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी दादी कभी नहीं चाहती थीं कि वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जाएं. लेकिन वो गए और शो भी जीता.               

Advertisement
bigg boss 18
करण ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ पर भी बात की. 

मेकर्स ने इस एपिसोड के कुछ और प्रोमो भी रिलीज़ किए. ऐसे ही एक प्रोमो में अनुराग कश्यप, विवियन डिसेना के साथ बातचीत कर रहे हैं. अनुराग उनसे पूछते हैं कि सब घर में तुम्हें लाडला क्यों बुलाते हैं. इसका क्या मतलब है. इस पर विवियन कहते हैं,

लाडले के बहुत सारे मतलब निकाले जा सकते हैं. देखा जाए तो एक वफादारी वाला फैक्टर है, कि मैं अपने काम से अपने नेटवर्क से बहुत लॉयल रहा हूं. जबकि दूसरे नेटवर्क ने बहुत कोशिश की, यहां तक कि ब्लैंक पेपर दे दिया कि इस पर लिख दे कि तुझे क्या चाहिए. मैं जहां से आता हूं, मेरी परवरिश का हिस्सा ये रहा है कि जिसने आपको बनाया है ज़िंदगी में उसे कभी मत भूलना. अपनी रूट्स कभी मत भूलो. भले ही ज़िंदगी में कहीं भी पहुंच जाओ. 

विवियन ने आगे कहा कि ‘बिग बॉस’ में वक्त बिताने के बाद लोगों की असलियत दिखने लगती है. एक समय के बाद अच्छे से अच्छा एक्टर भी फेल हो जाता है.       
    
 

Advertisement

वीडियो: बिग बॉस 18 में सलमान खान ने की थी खिंचाई, अब अश्नीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ दी

Advertisement