Salman Khan के मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो Bigg Boss 18 का आज ग्रैंड फिनाले है. 06 अक्टूबर 2024 से 23 कंटेस्टेंट के साथ शुरू होने वाले इस शो में अब छह कंटेस्टेंट बचे हैं. जिनमें से कोई एक आज 'बिग बॉस 18' का विजेता घोषित किया जाएगा टीवी पर इस फिनाले एपिसोड को 19 जनवरी की रात 9.30 बजे से टेलीकास्ट किया जाएगा. मगर उससे पहले खबर है कि इस ग्रैंड फिनाले पर Akshay Kumar और Aamir Khan आ सकते हैं.
'बिग बॉस 18' फिनाले में अक्षय कुमार और आमिर खान आएंगे?
Bigg Boss 18 Finale में Akshay Kumar, Aamir Khan, Salman Khan को क्यों जॉइन करेंगे, जान लीजिए.


कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिनाले एपिसोड अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म Sky Force के प्रमोशन के लिए आएंगे. उनके साथ फिल्म के सेंकेंड लीड वीर पहाड़िया भी आ सकते हैं. अक्षय की ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस' से बड़ा मंच और क्या ही हो सकता है. इसलिए कहा जा रहा है कि अक्षय, 'स्काई फोर्स' की स्टारकास्ट के साथ शो का हिस्सा बन सकते हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स ये भी हैं कि इस बार 'बिग बॉस' फिनाले पर आमिर खान भी आएंगे. इन दिनों आमिर अपने बड़े बेटे जुनैद खान की नई फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन में ज़ोरो से जुटे हैं. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि 'बिग बॉस 18' के फिनाले एपिसोड में आमिर बेटे जुनैद और उनकी को-एक्ट्रेस खुशी कपूर के साथ आ सकते हैं. खुशी इस फिल्म से बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
हालांकि इन दोनों ही खबरों को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. बाकी रात 9.30 बजे जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा चीज़ें साफ होती जाएंगी. ग्रैंड फिनाले में एल्विश यादव, अंकिता लोखंडे, विकी जैन और मन्नारा चोपड़ा तो फिनाले का हिस्सा होंगी ही.
बीते दिनों 'बिग बॉस' पर रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी पहुंची थी. रवीना उनकी बेटी राशा की फिल्म 'आज़ाद' के लिए 'बिग बॉस' पर पहुंची थी. जहां उन्होंने और सलमान ने कुछ पुराने किस्से सुनाए. रवीना और राशा के साथ अमान देवगन भी थे. जिन्होंने 'आज़ाद' फिल्म से डेब्यू किया है. अमान, अजय देवगन के भांजे हैं.
बाकी कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि 'बिग बॉस 18' का विनर कौन होगा.
वीडियो: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में सलमान खान को रिप्लेस करने पर क्या बता गए अनिल कपूर?













.webp)


.webp)

