The Lallantop

'कोरोना से बचना है तो शादी में ग्रुप फोटो न खिंचवाएं, जोर से बात न करें... और हंसने से भी बचें'

शादियों के सीजन को देखते हुए बेहद सख्त एडवाइज़री जारी की गई है.

Advertisement
post-main-image
कोरोना काल की शादियों में मेहमानों की संख्या तो सीमित कर ही दी गई है, नई-नई पाबंदियां भी लगाई जा रही हैं.(प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI)

कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे रोकने के लिए नए-नए उपाय किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ज़िला प्रशासन ने एक एडवाइज़री जारी करके शादी समारोहों में शामिल होने वाले लोगों के लिए नई पाबंदियां लगाई हैं. इनमें एक-दूसरे से गले न मिलने, ग्रुप में फोटो खिंचवाने और यहां तक कि हंसने से बचने की भी सलाह दी गई है.

Advertisement

भोपाल में कोरोना केसों की संख्या पिछले कुछ समय में बढ़ी है. इससे निपटने के लिए यहां नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. इसी को देखते हुए भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानियां ने नई एडवाइज़री जारी की है. इसमें कहा गया है -

"शादी में जाएं तो ज़ोर-ज़ोर से बात करने और हंसने से बचें. ग्रुप बनाकर भी बातें न करें, क्योंकि ऐसा करने से ज्यादा लोगों को आप आकर्षित करते हैं. किसी तरह के कॉन्टैक्ट से बचें, जैसे हाथ मिलाने से, गले लगने से...."

Advertisement

और क्या लिखा है एडवाइज़री में?

'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के चलते वैवाहिक कार्यक्रमों को लेकर जारी की गई इस  एडवाइज़री में आगे लिखा है-

"जो भी लोग शादियां अटेंड कर रहे हैं, वो कम समय के लिए ही शादियों में रुकें. अपने वाहन खुद पार्क करें. खुद का फेस मास्क और सेनिटाइज़र लेकर चलें. बार-बार अपने चेहरे को न टच करें. बाकियों से कम से कम छह फीट की दूरी बनाकर रखें. बार-बार मोबाइल फोन और चाबियों को भी टच न करें और उन्हें भी सेनिटाइज़ करते रहें. खुद खाना परोसने से बचें, क्योंकि इसके लिए बार-बार चम्मच को टच करना होगा, इसके लिए किसी और से कहें. रिटर्न गिफ्ट को तुरंत खोलने के बजाए कुछ दिन किसी हवादार जगह पर रखें, उसके बाद खोलें."

Advertisement

भोपाल प्रशासन ने लोगों को संगीत का कार्यक्रम न रखने की अपील भी की है. कहा है,

"ऐसा रिवाज़ है कि शादियों में संगीत का कार्यक्रम होता है, जहां दोस्त और रिश्तेदार गाना गाते हैं और डांस करते हैं. अभी ऐसे हालात हैं तो लोग एक ही माइक का इस्तेमाल करने से बचें. तस्वीर खिंचवाने के लिए अपने मास्क न उतारें. ग्रुप फोटो खिंचवाने से बचे. कोशिश करें कि मेहमानों को इलेक्ट्रोनिक माध्यम यानी ऑनलाइन ही रिटर्न गिफ्ट दे दें. दूल्हा- दुल्हन को न छुएं, दूर से ही आशीर्वाद दें."

भोपाल प्रशासन ने जिस तरह की एडवाइज़री शादियों के लिए जारी की है, इसी तरह की कुछ दिन पहले नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, इंडिया ने भी जारी की थी.

Bhopal गुजरात हाई कोर्ट ने दिया है सख्त आदेश

कोरोना के बढ़ते केसों को देख गुजरात हाई कोर्ट भी सख्त हो गया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि कोरोना के नियमों का जो लोग पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटर्स में भेज दिया जाए, अनिवार्य कम्युनिटी सर्विस के लिए.

Advertisement