बीते कई सालों से Badshah और Yo Yo Honey Singh के बीच अच्छे संबंध नहीं रहे. दोनों पब्लिक में भी इस बारे में बात कर चुके हैं. ये दोनों Mafia Mundeer नाम के ग्रुप का हिस्सा थे. हालांकि हाल ही में हनी सिंह ने कहा कि बादशाह कभी उस ग्रुप में नहीं थे, वो सिर्फ एक क्लाइंट थे. बादशाह ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ के नए एपिसोड में बतौर गेस्ट शरीक हुए. वहां उनसे पूछा गया कि क्या फिर कभी उनका और हनी सिंह का गाना आएगा. बादशाह का जवाब था,
बादशाह ने बताया, ये एक चीज़ बदल गई तो वो हनी सिंह के साथ गाना बनाएंगे
Badshah ने कहा कि उनके और Yo Yo Honey Singh के बीच वैचारिक मतभेद है. और क्या बोले?
नहीं, गाना तो नहीं बन पाएगा. किंग मेरा बहुत अच्छा दोस्त है लेकिन आज तक मेरा उसके साथ कोई गाना नहीं बन पाया.
बादशाह से आगे पूछा गया कि क्या ऐसा मुमकिन है कि आज से कई साल बाद उन्हें और हनी सिंह को लगे कि एक बार फिर साथ आना चाहिए. बादशाह का इस पर कहना था,
नहीं, ऐसी कोई गुंजाइश नहीं है. कोलैबोरेशन के लिए मैं अभी उस स्टेट ऑफ माइंड में नहीं हूं. बाद में हो तो पता नहीं. मुझे लगता है कि वैचारिक स्तर पर भी हम दोनों में काफी अंतर है. आप जिनकी बात कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उनकी नियत गलत जगह पर है. जितना मैं उनको भांप पाया हूं, उनका इरादा स्टारडम और सनसनी की तरफ है. मेरा इरादा है कि म्यूज़िक में काबिलियत. जिस दिन हम दोनों के इरादे एक होंगे, तब काम कर पाएंगे.
इसी बातचीत में बादशाह ने बताया कि वो हनी सिंह से पहली बार कब मिले थे,
2006 में मैंने बीटेक कर लिया था. इसी साल की बात है. मैं अपना रैप साथ-साथ कर रहा था. मैं प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. तब स्टूडियो भी जाते थे. वहां पर एक जगह मैं जाता था. जिसके मैनेजर थे अनूप सिंह. वो हनी सिंह को भी मैनेज करते थे. उस वक्त मैंने एक गाना बनाया था. जिसे अनूप ने भी सुना और कहा कि बढ़िया गाना बनाते हो. तो तुम हनी सिंह के साथ काम करो. मगर मैं हनी सिंह को पहले से जानता था. फिर अनूप ने मेरी हनी सिंह से बात करवाई और उसी के बाद हमारा मिलना हुआ.
बता दें कि बादशाह और हनी सिंह के बीच गानों के क्रेडिट को लेकर झगड़ा हुआ था. बादशाह कहते हैं कि उन्होंने ‘ब्राउन रंग’ लिखा था, वहीं हनी सिंह का कहना है कि वो गाना उन्होंने खुद लिखा था.
वीडियो: बादशाह ने हनी सिंह से लड़ाई और माफिया मुंडीर, अंग्रेज़ी बीट-ब्राउन रंग गानों को लिखने वाले विवाद पर दिया जवाब