The Lallantop

कोर्ट में चलाया 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड', समीर वानखेड़े ने अब आर्यन खान पर क्या आरोप लगा दिए?

समीर वानखेड़े का दावा है कि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के माध्यम से मेकर्स उनसे बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली हाई कोर्ट ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट को अपना पक्ष रखने के लिए 17 नवंबर की डेट दी है.

Sameer Wankhede और Aryan Khan की The Bads of Bollywood का कोर्टरूम ड्रामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. 10 नवंबर की दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान वानखेड़े और उनके वकील ने इस शो पर कई गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि शो के मेकर्स डिस्क्लेमर की आड़ में उनकी इमेज खराब करने में जुटे हैं. अपनी बात साबित करने के लिए समीर ने जज को शो से जुड़ी क्लिप्स भी दिखाईं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये क्लिप्स ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के पहले एपिसोड की हैं. इसी एपिसोड में वो एंटी ड्रग ऑफिसर नज़र आता है, जो वानखेड़े के मुताबिक, उनसे प्रेरित है. ये किरदार एक बॉलीवुड पार्टी में रेड मारने पहुंचता है. इस दौरान वो बार-बार 'सत्यमेव जयते' बोलता भी दिखाई देता है. बिल्कुल वैसे ही, जैसा अक्सर वानखेड़े बोलते नज़र आते हैं. इंटरनेट यूजर्स का दावा है कि वानखेड़े से जुड़े इस किरदार के ज़रिए आर्यन ने अपने रियल लाइफ़ अरेस्ट वाले सीन को रीक्रिएट किया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वानखेड़े ने नई पेशी में जस्टिस पुरुषेंद्र सिंह कौरव से कहा कि मेकर्स इस किरदार के ज़रिए उनका मज़ाक बना रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इस किरदार के कारण उनके घर की महिलाओं से इंटरनेट पर काफ़ी गाली-गलौज की जा रही है.

Advertisement

वानखेड़े का पक्ष रखते हुए उनके वकील ने कहा कि मेकर्स अपने इस कदम को जस्टिफाई करने के लिए डिस्क्लेमर की मदद ले रहे हैं. इस डिस्क्लेमर में स्पष्ट किया गया था कि शो में नज़र आने वाले किरदारों का किसी रियल लाइफ इंसान से मिलता-जुलता नज़र आना, पूरी तरह से इत्तेफाक है. मगर वानखेड़े का कहना है कि उन पर जिस तरह से व्यंग्य किया गया है, उसे सटायर का नाम देकर जवाबदेही से बचा नहीं जा सकता. उन्होंने इसे बदले की भावना से उठाया गया कदम बताया है. समीर वानखेड़े के वकील के मुताबिक,

"डिस्क्लेमर का कोई खास असर नहीं होता. असली मुद्दा तो ये है कि लोग इस बात को लेते कैसे हैं. ये बदले के लिए उठाया गया कदम है, जिसे लोगों के सामने फिक्शन की तरह पेश किया जा रहा है."

बता दें कि 'बदले' से वानखेड़े का मतलब 2021 के ड्रग्स केस में हुई आर्यन खान की गिरफ्तारी से है. उस मामले में समीर वानखेड़े ने ही आर्यन को अरेस्ट किया था. जिसके बाद आर्यन को 26 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. वानखेड़े का आरोप है कि आर्यन अब इसी बात का बदला 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के ज़रिए उनसे ले रहे हैं.

Advertisement

वानखेड़े के वकील ने दलील दी कि मेकर्स इस किरदार को गढ़कर क्रिएटिव लिबर्टी के परे चले गए. अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने कोर्ट में शो की क्लिप्स भी दिखाईं. जज ने उन्हें देखा और इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने शो बनाने वाली कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट को अपना पक्ष रखने के लिए 17 नवंबर की तारीख दी है. 

वीडियो: आर्यन खान की Bads Of Bollywood पर समीर वानखेड़े ने किया केस, दिल्ली हाई कोर्ट ने फटकार लगा दी

Advertisement