The Lallantop

'बधाई हो' का ट्रेलरः ये कॉमेडी 2018 की बेस्ट फिल्मों में से एक होगी

एक बड़े नैतिक रूप से वर्जित विषय पर हंसा-हंसाकर बात करती है ये मूवी.

post-main-image
वर्जनाएं टूटेंगी, ठीक वैसे ही जैसे 'विकी डोनर' से टूटी थीं. फिल्म में आयुष्मान, सान्या और गजराज राव के पात्र जो ऐसा करेंगे.
बच्चों के बड़ा होने के बाद भारतीय समाज में माता-पिता की सेक्स लाइफ को खत्म मान लिया जाता है. इसे टैबू यानी वर्जना बना दिया जाता है. लेकिन क्या हो अगर इस वर्जना का सामना सबको करना पड़े. इसी सरल और हंसाने वाली स्थिति पर 'बधाई हो' बनाई गई है. ट्रेलर और कॉन्सेप्ट से तय लगता है कि ये 2018 की बेस्ट फिल्मों में गिनी जाएगी. कहानी कौशिक साहब की दुविधा से शुरू होती है. घर पर बूढ़ी मां है जो माला फेरती रहती है. दो बेटे हैं. वो बेटों को समाचार सुनाते हैं कि घर पर नन्हा मेहमान आने वाला है. यानी उनकी मां प्रेगनेंट है. अब घर के बड़े और जवान बेटे नकुल के लिए ये शर्मिंदगी की बात हो जाती है. वो ज़माने को क्या मुंह दिखाएगा कि उसके माता-पिता इस उम्र में भी ये सब करते हैं. वो अपनी गर्लफ्रेंड को बताता है, जो हालांकि इसे नॉर्मल समझती है. आगे पता चलता है कि इस न्यूज़ के बाद नकुल और कौशिक परिवार को किन विचित्र स्थितियों का सामना करना पड़ता है. आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने फिल्म में लीड रोल किए हैं. नकुल का और उसकी गर्लफ्रेंड का. इन दोनों एक्टर्स की दूसरी फिल्में भी अभी आ रही हैं. सान्या ने विशाल भारद्वाज की 'पटाखा' में एक ठोस ग्रामीण लड़की का रोल किया है जो अपनी सगी बहन से बुरी तरह लड़ती रहती है. ये फिल्म 28 सितंबर को लगेगी. आयुष्मान ने डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 'अंधाधुन' में एक दृष्टिहीन पियानो प्लेयर का रोल किया है जो एक मर्डर अपने आगे होता देखता है. ये फिल्म 5 अक्टूबर को आ रही है. badhaai ho stills neena gupta ayushmann khurrana फिल्म में अन्य अहम भूमिकाओं में जोरदार एक्टर्स हैं. जैसे गजराज राव (बैंडिट क्वीन, ब्लैक फ्राइडे, वेब सीरीज 'फादर्स', 'बैंग बाजा बारात') ने कौशिक साहब का रोल किया है. उनकी पत्नी के रोल में नीना गुप्ता (मुल्क, वीरे दी वेडिंग) हैं जो प्रेग्नेंट हो जाती है. सान्या मल्होत्रा के किरदार की मां बनी हैं शीबा चड्ढा (दिल से, दम लगाके हईशा). वहीं सुरेखा सीकरी (टीवी सीरियल 'बालिका वधू', सरफरोश, तमस) घर की बुजुर्ग दादी के रोल में दिखती हैं. अमित रविंदरनाथ शर्मा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. उनकी कंपनी इसे को-प्रोड्यूस भी कर रही है. ये वही हैं जिनका नाम पहले अमित शर्मा था जिन्होंने अर्जुन कपूर को लेकर प्रोड्यूसर बोनी कपूर की फिल्म 'तेवर' डायरेक्ट की थी. अपने पिता की याद हमेशा अपने साथ जोड़ने के लिए उन्होंने अपने नाम के बीच में पिता का नाम रख लिया है. अमित दिल्ली से आते हैं. प्रदीप सरकार से डायरेक्शन सीखा है और शुजीत सरकार से प्रोडक्शन. अपनी पहली फीचर फिल्म 'तेवर' बनाने से पहले उन्होंने करीब 900 एड फिल्में बनाई हैं. इनमें वे गूगल रीयूनियन वाली एड से फेमस हुए थे. 'बधाई हो' को लिखा है शांतनु श्रीवास्तव और अक्षत घिल्डियाल ने. करीब ढाई साल इस कहानी को लिखने का प्रोसेस चला था. इसके अलावा इन दोनों ने डायरेक्टर अभिषेक चौबे की आने वाली वेब सीरीज 'दस अस्सी' भी लिखी है जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थित एक क्राइम थ्रिलर है और हिला देने वाली असली घटना पर आधारित है. फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होनी है.