Ayushmann Khurrana के लिए Dream Girl 2 उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आई है. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 10.69 करोड़ रुपए की कमाई की. उसके बाद दूसरे दिन की कमाई में करीब 31% का उछाल आया. तरण आदर्श ने बताया कि बीते शनिवार को फिल्म ने 14.02 करोड़ रुपए छापे. उनके मुताबिक फिल्म ने मेट्रो सिटीज़ के साथ-साथ टियर 2 शहरों में भी अपनी ऑडियंस ढूंढ ली है.
'गदर 2' से टक्कर के बाद भी 'ड्रीम 2' लगातार अच्छा पैसा पीट रही है
आयुष्मान की फिल्म भले ही बढ़िया कमाई कर रही है. लेकिन फिर भी इसे छोटे शहरों में 'गदर 2' से टक्कर मिल रही है.

आयुष्मान की पिछली कुछ फिल्में सेंसिबल थीं. जहां वो अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर कुछ अलग ट्राय कर रहे थे. लेकिन वो फिल्में बिल्कुल भी नहीं चलीं. उसके बाद उन्होंने प्योर मासी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की जो टिकट खिड़की पर सही धुआं उठा रही है. ये हमारी ऑडियंस के बारे में भी कुछ कहता है. खैर 'ड्रीम गर्ल 2' से पहले इतनी बड़ी ओपनिंग उसके पहले पार्ट 'ड्रीम गर्ल' को मिली थी. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक 'ड्रीम गर्ल' को 10.01 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. उसके बाद फिल्म ने इंडिया में 141 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया. ये आयुष्मान की सबसे बड़ी हिट बनी. 'ड्रीम गर्ल' के बाद आई थी 'बाला'. एक और टिपिकल कमर्शियल फिल्म. 'बाला' ने भी पहले दिन 10 करोड़ रुपए छापे. आगे चलकर इंडिया में कुल 116 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर क्रिटिक्स और ऑडियंस बंटे हुए दिखे. ऑडियंस फिल्म को पसंद कर रही है. कलेक्शन से भी वो बात साफ झलक रही है. बाकी क्रिटिक्स ने फिल्म को पॉज़िटिव रिव्यूज़ नहीं दिए. ‘ड्रीम गर्ल 2’ के साथ एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हल्ला काट रही है. सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 16 दिनों में 439 करोड़ की पर्वतनुमा कमाई कर डाली. फिल्म ने वीकेंड कलेक्शन के मामले में ‘पठान’, ‘बाहुबली 2’ और KGF 2 जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को धराशायी कर दिया है. ‘गदर 2’ की कमाई भले ही मेट्रो सिटीज़ में सिमटती जा रही है. लेकिन छोटे शहरों में अभी भी ये पैसा बना रही है.
उसी मार्केट में ये ‘ड्रीम गर्ल 2’ को टक्कर भी दे रही है. बाकी ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिए अगले दो हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर आसान ही दिख रहे हैं. तरण आदर्श के मुताबिक आयुष्मान की फिल्म पहले वीकेंड में करीब 41 करोड़ रुपए कमा लेगी. अगले हफ्ते के बीच में रक्षाबंधन की छुट्टी भी है. फिल्म को उस दिन का फायदा भी मिलेगा. जब तक ‘जवान’ रिलीज़ नहीं होती तब तक ‘ड्रीम गर्ल 2’ अपना कलेक्शन सॉलिड कर सकती है. बता दें कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ को बनाया है राज शांडिल्य ने. फिल्म में आयुष्मान के अलावा अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव और अनन्या पांडे जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.
वीडियो: फिल्म रिव्यू : ड्रीम गर्ल 2