साल 2009 में James Cameron की फिल्म Avatar आई और सिनेमा का रुख हमेशा के लिए बदल गया. ‘अवतार’ अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म आने के बाद सीक्वल का इंतज़ार हो रहा था. जेम्स कैमरन ने ‘अवतार’ का दूसरा पार्ट Avatar: The Way of Water रिलीज़ करने में 13 साल का समय ले लिया. ‘अवतार 2’ 2022 में आई और बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स रचे. दूसरे पार्ट के अंत में जेम्स ने तीसरी फिल्म को भी टीज़ कर दिया था. बताया गया कि इस फिल्म का नाम Avatar 3: Fire and Ash होगा. अब हाल ही में जेम्स ने इस फिल्म पर बात की है. Empire Magazine को दिए इंटरव्यू में जेम्स ने बताया कि उनकी फिल्म से लोगों को क्या एक्स्पेक्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा,
"अवतार 3 देखकर आपका खून उबल जाएगा", डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने इंटरनेट तोड़ देने वाला अपडेट दे दिया
James Cameron ने कहा कि Avatar 3: Fire and Ash देखकर लोगों को लगेगा कि वो ये फिल्म देखने तो नहीं आए थे.

ये एक ट्रिकी चीज़ है. हम अपनी फिल्म देखकर ही हाई महसूस कर रहे हों और इसे देखने वाला हर इंसान कहे कि हम ये फिल्म देखने तो नहीं आए थे. अगर आप हिम्मत भरे कदम नहीं उठा रहे हैं तो आप सभी का समय और पैसा बर्बाद कर रहे हैं. कामयाबी हासिल करने के लिए ये काफी नहीं मगर ये ज़रूरी है. आपको हर बार कुछ अलग करते रहना होगा.
जेम्स ने आगे बताया,
हमने कुछ बेहतरीन सेट-पीस तैयार किए हैं. आपका खून उबल जाएगा. लेकिन एक कलाकार होने के नाते, जो हाल ही में 70 साल का हुआ है और अब तक जो कुछ काम किया है, मुझे ये उत्साहित करता है कि मुझे फिर से वो सब करने का मौका ही नहीं मिला. बल्कि किरदार के स्तर पर उस लेवल पर पहुंचने का मौका मिला जैसा किसी भी 'अवतार' फिल्म में नहीं था. दूसरे फिल्म की तुलना में हमारे पास दुगने फिनिश हुए शॉट्स हैं. इस वजह से हम वैसे ही आगे चल रहे हैं. मुझे अब तक कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ है.
‘अवतार 3’ में जेक और उसका परिवार नावी के एक अलग समुदाय से मिलेगा. इस समुदाय से जुड़े लोग आग से जुड़े हुए हैं. इनकी मुखिया का नाम वारंग है. जेम्स ने बताया कि वारंग का सफर मुश्किलों भरा रहा है, और उन्हीं की वजह से वो ऐसी बनी है. वो अपने समुदाय की रक्षा करने के लिए सब कुछ करने को तैयार है, चाहे भले ही वो दूसरों को अनैतिक लगे. जेम्स ने आगे बताया कि वो इस फिल्म में ब्लैक और व्हाइट जैसी बाइनरी नहीं बनाना चाहते थे. ‘अवतार 3’ में ये नहीं दिखाया जाएगा कि सारी मुसीबतें इंसानों की वजह से शुरू हुईं. इस बार कहानी उससे आगे बढ़ेगी. बता दें कि ‘अवतार 3’ दिसम्बर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अवतार 2 ने 12 दिनों में इंडिया में भी बहुत बढ़िया कमाई कर ली है