The Lallantop

अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था', पहले ही वीकेंड पर बुरी तरह पिट गई

Ajay Devgn की Auron Mein Kahan Dum Tha का दम निकला, Janhvi Kapoor की Ulajh भी डूब गई.

Advertisement
post-main-image
'औरों में कहां दम था' और 'उलझ' के शोज़ भी कैंसिल हो रहे हैं.

Ajay Devgn की Auron Mein Kahan Dum Tha और Janhvi Kapoor की Ulajh, 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुईं. बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों की हालत खस्ता हो रखी है. जिसकी वजह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सकते में हैं. हालांकि मार्केट को पता था कि इन दोनों में से कोई भी फिल्म चलने वाली नहीं हैं. मगर उन्हें इतनी कमज़ोर कमाई की उम्मीद भी नहीं थी. रविवार के दिन, शनिवार के मुकाबले दोनों ही फिल्मों की कमाई में उछाल देखने को मिली. मगर दोनों फिल्में मिलकर भी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकीं.    

Advertisement

अजय देवगन और तबू स्टारर ‘औरों में कहां दम था’ की प्रति दिन कमाई आप क्रमवार तरीके से नीचे देख सकते हैं-

शुक्रवार- 1.85 करोड़
शनिवार- 2.15 करोड़
रविवार- 2.75 करोड़

Advertisement

टोटल- 6.75 करोड़

अजय देवगन 2023 से लेकर अब तक 4 फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसमें ‘भोला’, ‘शैतान’, ‘मैदान’ और ‘औरों में कहां दम था’ शामिल हैं. इन चार में से ये उनकी तीसरी फ्लॉप फिल्म है. ‘औरों में कहां दम था’ एक रोमैंटिक थ्रिलर बताई गई थी. इस फिल्म में अजय के साथ तबू, जिमी शेरगिल, साई मांजरेकर और शांतनू माहेश्वरी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को ‘अ वेन्सडे’, ‘बेबी’ और ‘नाम शबाना’ जैसी फिल्में बनाने वाले नीरज पांडे ने डायरेक्ट की है. 

अगर बात करें, जाह्नवी कपूर स्टारर ‘उलझ’ की, तो इस फिल्म से भी ट्रेड को कुछ खास उम्मीद नहीं थी. और फिल्म इन उम्मीदों पर खरी उतरी. ये एक स्पाय थ्रिलर फिल्म है, जिसमें न थ्रिल था न सस्पेंस. 

Advertisement

‘उलझ’ की प्रति दिन कमाई आप नीचे क्रमवार तरीके से जान सकते हैं-

शुक्रवार- 1.15 करोड़
शनिवार- 1.75 करोड़
रविवार - 2 करोड़

टोटल- 4.90

(नोट- सभी आंकड़े इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk.com के मुताबिक) 

‘उलझ’ में जाह्नवी कपूर के साथ गुलशन देवैया, रौशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन जैसे कलाकारों ने काम किया है. ‘उलझ’ को सुधांशु सारिया ने डायरेक्ट किया है. ये सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली उनकी पहली फिल्म है. ‘उलझ’ से पहले सुधांशु कई शॉर्ट फिल्में डायेरक्ट कर चुके हैं. जो कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हो चुकी हैं. सुधांशु की 2020 में आई शॉर्ट फिल्म ‘नॉक नॉक नॉक’ को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. मगर उनकी ‘उलझ’ को दर्शक नहीं मिल पाए. फिल्म को क्रिटिक्स ने भी सिरे से खारिज कर दिया. 

इन दोनों फिल्मों की टक्कर थी, हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ से. इस फिल्म ने रविवार के दिन दोनों हिंदी फिल्मों की से ज़्यादा कमाई. ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ ने अपने दसवें दिन भारतीय टिकट खिड़की से 7.75 करोड़ की कमाई की. इंडिया से अब तक ये फिल्म कुल 109 करोड़ रुपए कलेक्ट कर चुकी है. 

वीडियो: अजय की 'औरों में कहां दम था' का बॉक्स ऑफ़िस में बुरा हाल

Advertisement