Jawan के बाद Atlee एक टू-हीरो फिल्म बनाना चाहते थे. पहले खबर आई कि इस फिल्म के लिए Salman Khan फाइनल हो चुके हैं. एटली उनके साथ Kamal Haasan या Rajinikanth को लेना चाहते थे. मगर दोनों एक्टर्स ने अपने कारणों से फिल्म को मना कर दिया. फिर बीच में खबर चली कि सलमान भी इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. सलमान के फिल्म से अलग होने को लेकर कई तरह की खबरें चलीं. कहीं छपा कि प्रोड्यूसर सन पिक्चर्स उनके साथ इतने भारी बजट की फिल्म नहीं बनाना चाहता. किसी ने कहा कि सेहत की वजह से सलमान ये फिल्म नहीं कर रहे हैं. बहरहाल सलमान के बाद ये फिल्म Allu Arjun के पास पहुंची. वो राज़ी भी हो गए. फिर एक और खबर आती है. उसके मुताबिक अल्लू अर्जुन ने भी ये फिल्म छोड़ दी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. पिंकविला की नई रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन ये फिल्म कर रहे हैं.
एटली-अल्लू अर्जुन की फिल्म पर ताला नहीं लगा, बल्कि खतरनाक अपडेट बाहर आया है!
Atlee की फिल्म के लिए Allu Arjun कब से शूट शुरू करेंगे, ये कब रिलीज़ होगी, सब कुछ पता चल गया.

रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,
एटली वाली फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. मेकर्स का प्लान है कि अगस्त 2025 से इसकी शूटिंग शुरू कर दें. अल्लू अर्जुन के साथ मिलकर एटली एक नई दुनिया रचना चाहते हैं. फिल्म का काम जोरों-शोरों से चल रहा है. ये फिल्म 2027 में रिलीज़ होगी.
एटली की फिल्म के साथ-साथ अल्लू अर्जुन, त्रिविक्रम की फिल्म भी कर रहे हैं. त्रिविक्रम वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने अल्लू अर्जुन को ‘अला वैकुंठपुरामूलो’ जैसी बड़ी हिट दी थी. ऐसा नहीं है कि अल्लू अर्जुन की नज़र सिर्फ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पर ही हो. ‘पुष्पा’ सीरीज़ की कामयाबी ने ये साफ कर दिया कि उन्हें पूरा देश अपना चुका है. वो अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज़ से कहानियां सुन रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें संजय लीला भंसाली और यशराज फिल्म्स की तरफ से भी बड़ी फिल्मों के ऑफर आए हैं. मगर अभी उन्होंने हामी नहीं भरी है.
इसी साल जनवरी में अल्लू अर्जुन, भंसाली से मिलने उनके ऑफिस भी पहुंचे थे. तब ये खबर उड़ी कि वो भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में कैमियो कर सकते हैं. मगर ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है. उसकी वजह है कि अल्लू अर्जुन ने अब तक किसी भी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया है. ऐसे में वो कैमियो से तो अपने हिंदी सिनेमा के डेब्यू की नींव नहीं रखने वाले.
बाकी बीते साल खबर आई थी कि भंसाली अमीश त्रिपाठी की किताब 'लैजेंड ऑफ सुहेलदेव' पर एक पैन-इंडिया फिल्म बनाने वाले हैं. इस फिल्म से राम चरण का नाम जुड़ा था मगर लंबे समय से इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. मुमकिन है कि अब इस फिल्म में अल्लू अर्जुन को कास्ट किया जा सकता है. बाकी मेकर्स ने इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है.
वीडियो: अल्लू अर्जुन एटली की A6 में काम नहीं करना चाहते हैं?