The Lallantop

जो 'अश्वत्थामा' विकी कौशल करने वाले थे, वो फिल्म शाहिद कपूर ले उड़े!

Shahid Kapoor की फिल्म Ashwatthama- The Saga Continues का फाइनली ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है. Amazon Prime Video ने अपने स्लेट में दी जगह.

post-main-image
शाहिद कपूर 'पद्मावत' के बाद एक और पीरियड फिल्म 'अश्वत्थामा' में काम करने जा रहे हैं.

Amazon Prime video ने 69 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है. ये उन फिल्मों और वेब सीरीज़ की स्लेट है, जो अगले दो सालों में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली हैं. इस लिस्ट में एक नाम Ashwatthama- The Saga Continues का भी है. लंबे समय से ये फिल्म खबरों में थी. अब फाइनली अनाउंस हो गई है. इस फिल्म में Shahid Kapoor लीड रोल में नज़र आएंगे. 'अश्वत्थामा द सागा कंटीन्यूज' को Sachin B Ravi डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म को Vashu Bhagnani, Jackky Bhagnani, और Deepshikha Deshmukh की कंपनी Pooja Films प्रोड्यूस करेगी. क्या ये वही फिल्म है, जो Vicky Kaushal को लेकर बन रही थी या कुछ अलग मामला है? समझते हैं.

‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ की सफलता के बाद आदित्य धर और विकी कौशल ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ नाम की फिल्म पर साथ काम करने जा रहे थे. दो पोस्टर्स के साथ फिल्म अनाउंस हो चुकी थी. आदित्य ने इसके लिए 4 साल तक रिसर्च की. विकी कौशल ने इस किरदार को निभाने के लिए अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग ली. मगर ऐन वक्त पर प्रोड्यूसर ने फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए. उनका मानना था कि कोविड के बाद वाले दौर में इतना बड़े प्रोजेक्ट पर पैसा लगाना बहुत रिस्की है. फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. पिछले महीने आदित्य धर ने एक इवेंट में 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' के बारे में बात करते हुए कहा था,

“फिल्म अभी ठंडे बस्ते में है. मैं सच बता रहा हूं कि जिस तरह से मैं इस फिल्म को बनाना चाहता था, वो फिलहाल इंडियन सिनेमा के लिए काफी बड़ा है. जिस तरह की VFX क्वालिटी हम चाह रहे थे, वैसा कुछ अब तक किसी ने नहीं किया है. जब तक या तो तकनीक सस्ती नहीं हो जाती या फिर थिएटर्स में दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ जाती, तब तक मुझे इंतजार करना होगा.”

वहीं दूसरी तरफ शाहिद कपूर लंबे समय से एक बड़े स्केल की पीरियड फिल्म में काम करना चाह रहे थे. उन्होंने संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ में काम किया. मगर वो अपने रोल और उसके ट्रीटमेंट से बहुत संतुष्ट नहीं थे. ऐसे में जैसे ही आदित्य धर की ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ बंद हुई, पूजा एंटरटेनमेंट ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया. ये बड़े बजट पर बनने वाली भारी-भरकम फिल्म होने वाली है. जिसमें वर्ल्ड क्लास VFX की ज़रूरत होगी. 

शाहिद फिलहाल रौशन एंड्रूज़ की फिल्म ‘देवा’ की शूटिंग में लगे हुए हैं. उससे निपटते ही वो ‘अश्वत्थामा- द सागा कंटीन्यूज़’ पर जुटेंगे. इसके लिए उन्हें शारीरिक बदलाव करने होंगे. अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग लेनी होगी. जिसमें ठीक-ठाक समय लगेगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस मायथोलॉजिकल कैरेक्टर को मॉडर्न टच देते हुए ये फिल्म बनाई जाएगी. इसमें मेकर्स कितना सफल हो पाते हैं, ये आने वाला समय बताएगा.  

‘अश्वत्थामा- द सागा कंटीन्यूज़’ को सचिन रवि डायरेक्ट करेंगे. सचिन पिछले काफी समय से इस फिल्म के लिए रिसर्च कर रहे हैं. सचिन फिल्म एडिटर रह चुके हैं. उन्हें VFX स्पेशलिस्ट भी माना जाता है. इसके अलावा वो 2019 में रक्षित शेट्टी को लेकर ‘अवने श्रीमन्नारायण’ (Avane Srimannarayana) नाम की एक्शन फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं. अब वो ‘अश्वत्थामा’ जैसी बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं. 

अश्वत्थामा, पांडवों और कौरवों के गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र थे. धुआंधार योद्धा, जिन्हें तमाम अस्त्रों के बारे में विस्तृत जानकारी थी. वो माथे पर एक मणि के साथ पैदा हुए थे, जो सभी तरह की विपत्तियों से उनकी रक्षा करती थी. पौराणिक कथाओं के मुताबिक अश्वत्थामा को भगवान कृष्ण ने अनंत काल तक धरती पर भटकने का श्राप दे दिया था. ये फिल्म उनकी इसी कहानी पर विस्तार से बात करेगी. मगर उसे मॉडर्न तरीके से कैसे दिखाया जाता है, ये जानना दिलचस्प रहेगा.  

‘अश्वत्थामा- द सागा कंटीन्यूज़’ को हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म में शाहिद के अलावा देश की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री से एक्टर्स कास्ट किए जाने हैं. इंटरनेशनल VFX टीम बुलाई जानी है. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज़ हो सकती है.