The Lallantop

आर्यन ने मुझे 7 घंटे तक स्क्रिप्ट सुनाई, हमें बहुत निचोड़ा - बॉबी देओल

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में बॉबी देओल बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार के किरदार में हैं. उन्हें ही शो का विलेन भी बताया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
इस शो से आर्यन बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.

20 अगस्त को Aryan Khan के डायरेक्शन में बनी The Bads of Bollywood का Preview लॉन्च किया गया. इस सीरीज के जरिए वो बॉलीवुड की इन्साइड स्टोरी बताने वाले हैं. इसमें Bobby Deol इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार का किरदार निभा रहे हैं. शो के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्होंने इस सीरीज से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस साझा किया. उन्होंने बताया कि आर्यन ने उन्हें सामने बिठाकर लगातार 7 घंटे तक इसकी कहानी सुनाई थी.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मंच से बात करते हुए बॉबी कहते हैं,

"मुझे रेड चिलीज़ से एक कॉल आया. उन्होंने कहा-'आर्यन एक शो बना रहे हैं. क्या आप आकर मिलना चाहेंगे?' मैंने कहा-'मैं ये शो करूंगा. मुझे इसकी कहानी सुनने की भी जरूरत नहीं.' लेकिन आर्यन ने कहा कि वो खुद इसे नरेट करना चाहते हैं. तो मैं वहां गया और 7 घंटे तक बैठा रहा. मैंने वो स्क्रिप्ट सुनी मगर उससे ज्यादा मैं आर्यन को देख रहा था. जिस कन्विक्शन से वो मुझे कहानी सुना रहे थे, उसे देखकर मैं बहुत खुश था."

Advertisement

बॉबी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,

"ऐसा इसलिए क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चों में वो टैलेंट हो. ये एक डर जैसा हमारे मन में रहता है क्योंकि हमारी खुद की भी एक यात्रा रही है. हम कहां से कहां पहुंचे हैं. लेकिन मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि मैं इस शो का हिस्सा बनने पर खुद को बहुत लकी महसूस कर रहा हूं. ये सबसे बेहतरीन शो में से एक है. सिर्फ इसलिए नहीं कि ये मेरा, आर्यन या शाहरुख का शो है. बल्कि इसलिए क्योंकि मैंने इसे देखा है और ये जबरदस्त है."

बॉबी ने बताया कि आर्यन ने जिस तरह से हर किरदार को रचा है, वो कमाल का है. उन्होंने सीनियर से लेकर जूनियर एक्टर तक, हर किसी से उनका बेस्ट निकलवाया. ये अलग बात है कि इस चक्कर में सभी काफी निचोड़े गए. सबसे काफी ज्यादा मेहनत करवाई गई और बहुत से रीटेक भी लिए गए. बता दें कि इस शो में बॉबी के अलावा लक्ष्य और सहर बाम्बा लीड रोल में हैं. वहीं राघव जुयाल, मोना सिंह, आन्या सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, विजयंत कोहली और मनीष चौधरी का भी इसमें अहम किरदारों में हैं. शो में शाहरुख खान, सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह भी नजर आएंगे. ये सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. 

Advertisement

वीडियो: शाहरुख खान के बेटे आर्यन की सीरीज The Bads of Bollywood की क्या कहानी पता चली?

Advertisement