The Lallantop

सबूत जो दिखाते हैं, केजरीवाल पर दो करोड़ लेने का इल्जाम लगना ही था

अब सच है या झूठ ये तो पता लगेगा बाद में लेकिन आप देखकर मुस्कुरा तो सकते ही हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
मंत्रीपद लिए जाने के बाद अगले रोज़ जब गुडमॉर्निंग वाली अलार्म टोन के संग कपिल मिश्रा जगे. तभी पता था आज कुछ होने को है.  दिन थोड़ा चढ़ा और ‘आप’ विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के बेहद गंभीर आरोप लगा दिए. कपिल मिश्रा ने ऐसा करके खुद को दिल्ली सीएम बनने लायक भी बता दिया. क्योंकि अब से पहले मुंहजबानी इल्जाम लगाने का काम बस दिल्ली सीएम ही करते थे. राजघाट पर महात्मा गांधी के स्मारक के सामने कपिल ने मीडिया को ये सब बताया.
कहा के मैंने केजरीवाल पर आंख मूंद कर भरोसा किया था कि ये आदमी भ्रष्टाचार नहीं करेगा लेकिन वाटर टैंकर घोटाले के मामले में सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपए कैश में दिए थे. खैर ये तो रही खबर. सच है या नहीं ज्ञानीजन जानें. पर अभी ये कि इल्जाम लग चुका है. इस पर राजनीति होगी और ढेर सा कंटेंट आएगा. पर ऐसा तो होना ही था. ये अब से नहीं हमेशा से तय था. केजरीवाल इस दो करोड़ वाली बात का इशारा हमेशा से करते आए हैं. नीचे सबूत देख लीजिए.
#1. अरविंद केजरीवाल इशारा करते हुए कि कपिल मिश्रा उन पर कितने करोड़ लेने का आरोप लगाएंगे.
arvind
Source|Oneindia

#2. मफलर के साथ केजरीवाल ने यही बात कही थी.
kejriwal1
Source|PTI

#3 हर किसी को पता हो, पैसे पूरे करोड़ दो. 
Source|I LOVE GOA
Source|I LOVE GOA

#4. एक नहीं कई-कई बार बताया था. 
Source| Daily Mail| Pankaj Nangiya
Source| Daily Mail| Pankaj Nangiya

#5 मोदी जी तक को पता था.
537cb11f0e52b-modi-reuters

#6. कपिल मिश्रा के अलावा उस रोज़ वहां चर्चिल मिश्रा भी थे.
4fe485be23a821c47ddc7cee8a93add4

#7. पोप से कोई पाप छुप सका है भला?
Source| Reuters
Source| Reuters

#8. शशिकला भले आज कल न दिखें, उन्हें वहां से भी सब दिखता है.
Source|PTI
Source|PTI

#9. केजरीवाल कपिल मिश्रा को एक आम से मौके पर इशारा करते हुए. 
arvin_650_1423544708_021015103702

#10. कम ही लोगों को पता है कि इत्ती जल्दी नोट गिनने में कपिल मिश्रा ने आयरन मैन और शरलॉक होम्स की मदद ली थी. 
robert-downey-jr-victory-sign-iron-man-654212653

#11. खुद कपिल मिश्रा ने पहले ये इशारा किया था.  
kapil-mishra_647_061015012651

तो खैर अभी तो बस इल्जाम लगे हैं. जो सच भी हो सकते हैं और झूठ भी. आप बस नजरें गड़ाए रखिए. महीने निकालिए. तनख्वाह का वेट करते रहिए. शेष तो समझते ही हैं.


ये भी पढ़ें
सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को जो 2 करोड़ रुपए दिए, उनका सच क्या
है
केजरीवाल ने कहा कि उनके और कुमार विश्वास के बीच मिठ्ठी हो गई है

मनीष सिसोदिया के अन्ना हजारे को बीजेपी का एजेंट बताने का सच

कश्मीर, कुलभूषण और केजरीवाल पर कुमार विश्वास का ‘बोल्ड’ वीडियो

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement