साल 2013 में Arshad Warsi की एक फिल्म आई थी. नाम था Jolly LLB. कोर्टरूम ड्रामा फिल्म थी. खूब चली. लोगों को पसंद आई. फिर साल 2017 में इसका सीक्वल आया. जिसमें Akshay Kumar थे. ये वाली फिल्म भी चली. मगर ज़्यादा नहीं. लोगों को ठीक ठाक लगी. मगर अरशद वारसी को 'जॉली एलएलबी 2' पसंद नहीं आई थी. हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट अच्छी नहीं लगी थी.
''अक्षय वाली 'जॉली LLB' की स्क्रिप्ट बकवास थी''
Arshad Warsi ने Akshay Kumar के साथ वाली Jolly LLB 3 पर भी बड़ा अपडेट दिया.

Mashable India से बात करते हुए अरशद ने कहा कि उन्हें भले ही दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट ना पसंद आई हो मगर वो जानते थे कि अक्षय की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. वो जनता को थिएटर्स की तरह घसीट लेंगे. जब अरशद से पूछा गया कि 'जॉली एलएलबी 2' में क्या गलत था कि उन्होंने वो फिल्म नहीं की. तो अरशद ने कहा बताया कि उस फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें अच्छी नहीं लगी थी. हां, डायरेक्टर सुभाष कपूर के लिए वो ये फिल्म ज़रूर करना चाहते थे.
अरशद ने बताया,
''मैं स्क्रिप्ट से खुश नहीं था लेकिन सुभाष मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और बहुत उम्दा डायरेक्टर भी. मैंने ही उनसे कहा कि अक्षय को लीजिए और वो फिल्म बनाइए. मेरे साथ आपको 500 दर्शक मिलेंगे मगर उनके साथ 5000. जिस तरह आप ये फिल्म बनाना चाहते हैं उस तरह अक्षय के साथ ही बन पाएगी मेरे साथ नहीं.''
अरशद ने 'जॉली एलएलबी 3' के बारे में भी बात की. जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी हैं. कुछ दिनों पहले ही शूटिंग सेट से दोनों के कुछ फुटेजेस भी लीक हुए थे. अरशद ने इस पर भी बात की. बताया कि वो अपने किरदार जॉली और अक्षय अपने किरदार को आगे ले जाएंगे. फाइट सीक्वेंस पर बोलेत हुए उन्होंने बताया कि एक अक्षय ने एक टेक में फाइट सीक्वेंस को खत्म किया.
अरशद कहते हैं -
''हमने जो किया वो अजूबे जैसा है. हम दोनों ने ही एक फाइट सीक्वेंस शूट किया जिसे 5 मिनट में ही पूरा कर लिया. उसमें बीच में कट लगने थे. मगर हमने बिना कट के पांच मिनट लंबा फाइट सीक्वेंट शूट कर लिया. ये एक लंबा सीक्वेंस था. जिसे कोई और शूट करता तो सारा दिन लग जाता. मगर हमने सिर्फ एक टेक में वो पूरा कर दिया. मुझे कट्स लगे, खूब बहा मगर शूट पूरा हो गया.''
अरशद का मानना है कि दर्शकों को उनकी और अक्षय कुमार की केमेस्ट्री ऑन स्क्रीन बहुत अच्छी लगेगी. 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग जुलाई 2024 में पूरी हो चुकी है. इसे अब अप्रैल 2025 में रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: अरशद वारसी ने पूरे विवाद के बीच प्रभास पर अब क्या कहा?