The Lallantop

शूटिंग के वक्त चोटिल हुए अर्जुन कपूर, जैकी भगनानी, सेट पर गिरी छत

Arjun Kapoor की फिल्म के कोरियोग्राफर ने बताया, सेट पर क्या हुआ.

Advertisement
post-main-image
अर्जुन कपूर, जैकी भगनानी के साथ फिल्म डायरेक्टर को भी चोटें आई हैं.

Arjun Kapoor इन दिनों अपनी अगरी फिल्म Mere Husband Ki Biwi की शूटिंग कर रहे हैं. जिसमें Bhumi Pednekar और  Jackky Bhagnani भी दिखाई देने वाले हैं. बीते दिनों फिल्म के एक गाने की शूटिंग मुंबई के रॉयल पाम होटल में चल रही थी. इसी के दौरान होटल की छत गिर गई. इस घटना में अर्जुन, जैकी और फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज़ चोटिल हो गए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन और जैकी गाने के एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, जब ये हादसा हुआ. इन तीनों के अलावा सेट पर मौजूद कुछ क्रू मेम्बर्स को भी चोट आई है. Federation of Western India Cine Employees से अशोक दूबे ने इस घटना के पीछे की वजह बताई. उन्होंने बताया कि साउंड सिस्टम के वाइब्रेशन की वजह से छत गिरी. उन्होंने मीडिया पोर्टल से बात करते हुए कहा,

''रॉयल पाम्स में एक गाने की शूटिंग की जा रही थी. जब उसी जगह पर सीलिंग गिर गई. वो होटल लंबे समय से वहां है. इसलिए तेज़ आवाज़ और उससे होने वाले वाइब्रेशन से सेट कांपने लगा. इसके बाद ये घटना हुई.''

Advertisement

अशोक दूबे ने ये भी कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उनकी टीम ने चीफ मिनिस्टर, डिप्टी चीफ मिनिस्टर और बीएमसी को लेटर भी लिखा है. उधर फिल्म के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने भी घटना पर बात की. हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया,

''हम एक गाने की शूटिंग कर रहे थे. पहला दिन बहुत अच्छा गया. दूसरे दिन भी शाम 6 बजे तक सब कुछ ठीक चल रहा था. हम उस वक्त मॉनिटर पर थे जब सामने की छत गिर पड़ी. हम लकी थे कि ये टुकड़ों में गिरी और हम सेफ्टी के लिए हम दूर चले गए. अगर पूरी छत हमारे ऊपर गिर जाती तो ये भयानक हो जाता. फिर भी हममें से बहुत लोगों को चोट आई.''

''इन पुरानी जगहों का इस्तेमाल अक्सर शूट के लिए किया जाता है. और बतौर प्रोडक्शन हमें ये पता है कि इस जगह की अच्छे से जांच होती है. सेफी मेजर्स को चेक किया जाता है. हालांकि कई बार होता है कि शूटिंग के लिए जगह देने से पहले सुरक्षा की ठीक से जांच नहीं होती.''

इस घटना की वजह से फिल्म की शूटिंग पर असर पड़ा है या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. अर्जुन और भूमि इससे पहले द लेडी किलर फिल्म में साथ आए थे. जो बहुत बुरी तरह पिटी थी. बॉक्स ऑफिस पर डिज़ास्टर साबित हुई थी. अब देखना होगा ये फिल्म कितनी चलती है. 

Advertisement

वीडियो: अर्जुन कपूर ने वरुण धवन की Short Film देख करण जौहर हंसने लगे

Advertisement