The Lady Killer नाम की फिल्म बन रही है. इसमें Arjun Kapoor और Bhumi Pednekar काम कर रहे हैं. खबर आ रही है कि फिल्म के 80 फीसदी से ज़्यादा हिस्से की शूटिंग हो चुकी है. मगर बढ़ते बजट की वजह से फिल्म का काम रोक दिया गया है. प्रोड्यूसर इस पसोपेश में हैं कि कहीं ये फिल्म अपनी लागत नहीं वसूल पाई, तो उन्हें चपत लग जाएगी. अब फिल्म के डायरेक्टर और अर्जुन कपूर मिलकर फिल्म के बाकी हिस्सों की शूटिंग पूरी करने की तरकीब ढूंढ रहे हैं.
80 परसेंट शूट होने के बावजूद बजट की वजह से रुकी अर्जुन-भूमि की फिल्म 'द लेडी किलर'?
खबरें हैं कि अब मेकर्स उस फिल्म में और पैसा नहीं डालना चाहते. ऐसे में डायरेक्टर के साथ मिलकर अर्जुन कपूर किसी तरह उस फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं.

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट में बताया गया कि 'द लेडी किलर' की शूटिंग रोक दी गई. इस फिल्म को टी-सीरीज़ वाले भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म के लिए एक बजट तय किया गया था. मगर फिल्म ओवरबजट जा चुकी है. इसी वजह से फिल्म की शूटिंग बीच में रोक दी गई है. फिल्म के जितने हिस्से की शूटिंग बाकी है, उसमें 5 से 6 करोड़ रुपए का खर्च आने की बात कही जा रही है. मगर प्रोड्यूसर वो पैसा देने को तैयार नहीं हैं. क्योंकि कोविड-19 के बाद मार्केट काफी अप्रत्याशित तरीके से बर्ताव कर रहा है. किसी को नहीं पता, कौन सी फिल्म चलेगी. कौन सी नहीं चलेगी. ऐसे में अगर 'द लेडी किलर' अपनी लागत नहीं वसूल पाई, तो प्रोड्यूसर फंस जाएंगे.

ऐसी स्थिति में अब अर्जुन कपूर और फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल किसी तरीके से ये फिल्म पूरी करने की जुगत में लगे हैं. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट में इसके ठीक उलट खबर बताई जा रही है. जिस लिहाज से वो खबर बनाई गई, उससे लग रहा है कि ये डैमेज कंट्रोल वाला मामला है. मेकर्स नहीं चाहते कि उनकी फिल्म गलत वजहों से चर्चा में आए. पिंकविला की इस रिपोर्ट में बताया गया कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाएगी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म नॉर्थ इंडिया में सेट है. जहां अभी मॉनसून चल रहा है. मेकर्स जल्द ही आखिरी शेड्यूल की तैयारी कर रहे हैं. जैसे ही मॉनसून निपटेगा, फिल्म की शूटिंग भी खत्म हो जाएगी.

'द लेडी किलर' के जिन हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है, उनकी एडिटिंग का काम चालू है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने फिल्म के हिस्से देखे हैं, वो इसकी तारीफ कर रहे हैं. प्रोड्यूसर्स भी फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. वो बस फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां रिलीज़ करने के लिए सही वक्त का इंतज़ार कर रहे हैं.
'द लेडी किलर' को अजय बहल अजय बहल डायरेक्ट कर रहे हैं. अजय इससे पहले 'BA पास' और 'सेक्शन 375' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
वीडियो: अनिषा राउत को गरीबी क्रिकेटर बनने से नहीं रोक पाएगी, अर्जुन कपूर स्पॉन्सर करेंगे उन्हें