तमिल सिनेमा के धांसू डायरेक्टर हैं Lokesh Kanagaraj. उनकी फिल्म Kaithi सारी सीमाएं लांघकर हिंदी ऑडियंस तक पहुंची और बवाल काट दिया. बीते साल उनकी फिल्म Vikram ने भी ऐसा ही भौकाल काटा. लोकेश उभरते फिल्ममेकर्स में से हैं और कम ही समय में उन्होंने अपनी जगह, अपने स्टाइल को पुख्ता कर लिया. उनकी फिल्मों में हर चीज़ लार्जर दैन लाइफ रहती है. फिर चाहे वो किसी किरदार का गोली खाकर मरना ही क्यों ना हो. ‘विक्रम’ का क्लाइमैक्स सीन भी खासा पॉपुलर हुआ था जहां कमल हासन मशीन गन लेकर गैराज से बाहर निकलते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग में लग जाते हैं. लोकेश की बात अचानक क्यों हो रही है, बताते हैं.
"मैं लोकेश कनगराज की किसी फिल्म में मरना चाहता हूं" - अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप तमिल फिल्म Imaikkaa Nodigal में काम कर चुके हैं. जहां उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे एक्टर्स भी थे.

हाल ही में अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू दिया. जिसे सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है. अनुराग वहां कहते हैं कि वो लोकेश कनगराज की किसी फिल्म में मरना चाहते हैं. Indiaglitz से हुई बातचीत में लोकेश का ज़िक्र आया. सवाल पूछने वालीं ने कहा कि हमें तमिल सिनेमा के ऐसे डायरेक्टर की बात करनी होगी, जो अपना यूनिवर्स खड़ा कर रहे हैं. बता दें कि लोकेश LCU यानी लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स बना रहे हैं. ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और अब उनकी आने वाली फिल्म ‘लियो’ इसी यूनिवर्स का हिस्सा होंगी. खैर अनुराग ने लोकेश का नाम आते ही कहा,
मैं उनकी फिल्म में मरना चाहता हूं. मुझे लोकेश की फिल्म में एक डेथ सीन करना है. क्योंकि वो अपने किरदारों को ग्लोरियस डेथ देते हैं. मुझे उनकी किसी फिल्म में मरना है.
अनुराग कश्यप ने कहा कि उन्हें लोकेश की किसी फिल्म में रोल नहीं चाहिए. वो बस किसी फिल्म में मरना चाहते हैं. ये पहला मौका नहीं है, जब अनुराग ने लोकेश के साथ काम करने की इच्छा जताई. बीते साल Letterboxd से एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा था. ये वेबसाइट फिल्म देखने वालों की फेसबुक है. यहां आप कौन सी फिल्म देखी, कैसी लगी, ऐसी चीज़ें दर्ज कर के रख सकते हैं. फिल्मों को लेकर दूसरों से अपनी राय साझा कर सकते हैं. जो स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे, वो अनुराग कश्यप नाम के अकाउंट से थे. लोगों का कहना था कि ये डायरेक्टर अनुराग कश्यप का ही अकाउंट है. वहां अनुराग ने ‘कैथी’ और ‘विक्रम’ की तारीफ की थी. कहा था कि वो लोकेश के यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं.
‘कैथी’ से शुरू हुआ LCU बढ़ता ही जाएगा. 19 अक्टूबर 2023 को Leo रिलीज़ हो रही है. फिल्म में विजय के साथ तृषा कृष्णन और संजय दत्त भी हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इसी महीने विजय ने फिल्म के लिए बड़े लेवल का इंट्रो सॉन्ग शूट किया है. चेन्नई की फिल्म सिटी में इस गाने के लिए सेट लगाया गया और 500 डांसर इसका हिस्सा थे.
वीडियो: अनुराग कश्यप ने कहा, 'कांतारा' की सक्सेस इंडस्ट्री को बर्बाद कर सकती है