The Lallantop

'द केरला स्टोरी' एक प्रोपगैंडा फिल्म है, मगर उसे बैन नहीं किया जाना चाहिए''- अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप ने ये भी कहा कि वो फिल्में बनाते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता टाइप की बात नहीं करना चाहते. मगर वो पॉलिटिकल फिल्में नहीं बनाना चाहते.

Advertisement
post-main-image
अनुराग कश्यप ने फिल्मों के बैन किए जाने की मांग पर भी बात की.

फिल्ममेकर Anurag Kashyap ने Sudipto Sen की फिल्म The Kerala Story को प्रोपेगैंडा फिल्म बताया है. Kamal Hassan ने भी इस फिल्म को लेकर डिट्टो यही बात कही है. खैर, अनुराग ने कहा कि आज के समय में फिल्मों को पॉलिटिक्स से दूर नहीं रखा जा सकता. अनुराग कश्यप ने फिल्मों के बैन लगने पर भी बात की. Adah Sharma की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर बहुत सारा विवाद चल रहा है. इस बीच अनुराग का ये इंटरव्यू चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अनुराग कश्यप ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ‘द केरला स्टोरी’ पर बात की. उन्होंने कहा,

‘’सच कहूं, तो आज के टाइम में आप पॉलिटिक्स को इग्नोर नहीं कर सकते. सिनेमा के लिए इन दिनों नॉन-पॉलिटिकल रहना बहुत मुश्किल है. आज के समय में बहुत सी ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें हम प्रोपेगैंडा फिल्म बुला सकते हैं. जैसे ‘द केरला स्टोरी’. मैं किसी भी फिल्म को बैन किए जाने के खिलाफ हूं. लेकिन वो एक प्रोपेगैंडा फिल्म है. मैं ऐसी कोई फिल्म नहीं बनाना चाहता, जो पॉलिटिकल साउंड करे.''

Advertisement

अनुराग ने आगे इसी मसले पर बात करते हुए कहा,

‘’बतौर फिल्ममेकर मैं किसी एक्टिविस्ट जैसा साउंड नहीं करना चाहता. मैं फिल्में बनाता हूं. फिल्में असलियत और सच्चाई पर आधारित होनी चाहिए. वो फिल्म जिस सब्जेक्ट पर बनी है, उसी दुनिया से उसकी पॉलिटिक्स जुड़ी होनी चाहिए.''

जब अनुराग से पूछा गया कि क्या वो देश के सामाजिक-राजनीतिक ताने-बाने पर फिल्म बनाना चाहते हैं, तो कश्यप ने कहा,

Advertisement

‘’अगर आप ईमानदार हैं, तो आप ऐसी फिल्में बना सकते हैं. वो ऐसा कुछ बंद नहीं करा सकते, जो तथ्यात्मक रूप से सही हो. और किसी का पक्ष ना लेती हो. ईमानदारी से बनाई गई फिल्मों का विरोध नहीं कर सकते.''

अनुराग कश्यप ने ‘द केरला स्टोरी’ की  रिलीज़ के बाद एक पोस्ट भी किया था. उस वक्त फिल्म को बैन करने की मांग हो रही थी. अनुराग ने इस पोस्ट में लिखा था,

‘’आप फिल्म से सहमत हो या नहीं. प्रोपेगैंडा, काउंटर प्रोपेगैंडा मानें. या इससे आहत हों. लेकिन इसे बैन करना गलत है.'' 

कुछ दिनों पहले अनुराग ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी बात की थी. उन्हें ईस्ट इंडिया कंपनी के समान बताया था. साथ ही कहा कि इंडिया का इंडिपेंडेंट सिनेमा इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है. Forbes India ने उनसे इंडिपेंडेंट सिनेमा पर बात की थी. अनुराग ने कहा था,

‘’लॉकडाउन की वजह से इंडिपेंडेंट सिनेमा फिलहाल बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है. उन्हें जगह देने का काम किया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने. लेकिन लॉकडाउन के दौरान मेनस्ट्रीम सिनेमा ने भी स्ट्रीमिंग का रास्ता पकड़ लिया. इसलिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इंडिपेंडेंट सिनेमा की जगह मेनस्ट्रीम फिल्मों को प्राथमिकता देने लगे. अब आपको ज़िंदा रहने के लिए दूसरे का ध्यान खींचना होगा.''

अनुराग कश्यप की फिल्म Kennedy को कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. सनी लियोनी और राहुल भट्ट की इस फिल्म को 07 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. Cannes में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होने के बाद 'कैनेडी' को जल्द ही सिनेमाघरों में भी रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि अब तक फिल्म की इंडिया रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं हुई है. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: अनुराग कश्यप ने 'पठान' से लेकर पीएम मोदी और अमित शाह पर क्या कहा?

Advertisement