Ajay Devgn फिल्मी पार्टीज़ में कम नज़र आते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी इमेज ऐसी है कि बस अपने काम से काम रखते हैं. उनके करीबी लोग कहते हैं कि अजय थोड़े रिज़र्व इंसान हैं. हाल ही में उनके साथ काम कर चुके Anup Soni ने भी अजय पर बात की. अजय देवगन के साथ ‘गंगाजल’ और ‘अपहरण’ में काम कर चुके अनूप ने बताया कि अजय बहुत सिक्योर इंसान हैं.
‘अजय देवगन सिक्योर हैं, उनके जैसा बनना चाहता हूं’ – अनूप सोनी
Anup Soni ने Ajay Devgn के साथ 'गंगाजल' और 'अपहरण' जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने बताया कि किस वजह से अजय इतने बड़े स्टार हैं.

‘द लल्लनटॉप’ के प्रोग्राम बैठकी में अनूप सोनी बतौर गेस्ट आए थे. उन्होंने बातचीत में अजय देवगन के बारे में बताया,
मैं सच बात बताऊं, अगर मुझसे कहा जाए कि तुम (उनके बारे में बताओ), जो मुझे पता है उनके बारे में, जो मैं बाहर से देखता हूं. मैं उनका बेस्ट फ्रेंड तो हूं नहीं जो मुझे उनकी रोजमर्रा की ज़िंदगी के बारे में पता हो. मैंने उनके साथ 40 दिन ‘गंगाजल’ के दौरान और 15 दिन ‘अपहरण’ के दौरान बहुत क्लोज़ली बिताए. कंडक्ट के तौर पर मैं उन्हें बहुत आदर्श मानता हूं. मैं वैसा बनना चाहता हूंम, उतना सिक्योर. मैंने उन्हें कभी इनसिक्योर नहीं देखा. वो आज भी बहुत बिज़ी स्टार हैं. चाहे कितने हीरोज़ आए-गए, वो आज भी स्टार हैं. वो अपनी जगह को लेकर बहुत सिक्योर हैं. वो ज्यादा कहीं आते-जाते नहीं हैं. वो आपको PR वाली एक्टिविटी में नहीं दिखेंगे. मुझे वो बहुत पसंद हैं. मुझे उनकी संगत बहुत अच्छी लगती है.
आगे बातचीत में सौरभ ने अनूप से सलमान खान के बारे में पूछा. उन्होंने बताया कि वो और सलमान साथ में काम नहीं कर पाए. हालांकि उनके ससुर राज बब्बर और सलमान के पिता सलीम खान अच्छे दोस्त हैं. इस वजह से उनका परिवार ईद और गणपति पूजा के मौके पर सलमान के घर जाता रहता है. वहीं वो सलमान से मिलते हैं. उसके अलावा वो सलमान को निजी रूप से नहीं जानते. अनूप ने बताया था कि एक पार्टी के दौरान सलीम खान ने ही उनके बेटे ईमान का नाम रखा था. हुआ ये कि उनकी पत्नी जूही बब्बर प्रेग्नेंट थीं. तब सलीम ने कहा कि अगर बेटा पैदा हुआ तो उसका नाम ईमान रखना. वहीं सलमान का कहना था कि अगर बेटी पैदा होती है तो उसका नाम सुकून रखना क्योंकि ये नाम उनके पिता को बहुत पसंद है.
अनूप ने आगे बताया कि उनकी पत्नी जूही ने सलमान की भांजी अलीज़ेह अग्निहोत्री को ट्रेन किया था. बता दें कि अलीज़ेह ने साल 2023 में आई फिल्म ‘फर्रे’ से अपना डेब्यू किया था.
वीडियो: बैठकी: अनूप सोनी इंटरव्यू में बॉलीवुड करियर, क्राइम पेट्रोल की फीस और NSD के कौन से राज बता गए?