The Lallantop

'एनिमल' के इवेंट में रणबीर के सामने बोले नेता, 'बॉम्बे पुराना हो गया, बॉलीवुड पर हैदराबाद राज करेगा'

Animal फिल्म के प्रमोशन के लिए हैदराबाद में एक इवेंट रखा गया था. वहां से Malla Reddy का एक वीडियो आया है, जिसकी भयंकर आलोचना हो रही है.

Advertisement
post-main-image
'एनिमल' प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान रणबीर कपूर और माला रेड्डी.

27 नवंबर को हैदराबाद में Animal का प्री-रिलीज़ इवेंट रखा गया. इस इवेंट में 'एनिमल' की कास्ट के साथ फिल्ममेकर SS Rajamouli और सुपरस्टार Mahesh Babu ने भी हिस्सा लिया. उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. महेश ने बताया कि वो Ranbir Kapoor के बहुत बड़े फैन हैं. मगर रणबीर उनकी बात को सीरियसली नहीं लेते. कुल मिलाकर ये इवेंट सफल रहा. मगर यहां कुछ चीज़ें ऐसी भी घटीं, जिसने इस इवेंट को वहां मौजूद लोगों और सेलेब्रिटीज़ के लिए ऑकवर्ड कर दिया.

Advertisement

अनिल कपूर स्टेज पर डांस करने लगे. उन्होंने महेश बाबू को अपने साथ डांस करने के लिए स्टेज पर बुलाया. ये कहकर कि महेश उन्हें मना नहीं कर सकते. महेश स्टेज पर पहुंच गए. अनिल कपूर उनके सामने नाचते रहे. मगर महेश बाबू ने एक भी डांस स्टेप नहीं किया, जो कि थोड़ा असहज करने वाला था. महेश बाबू उन सुपरस्टार्स में से हैं, जो अपनी फिल्मों से जुड़े इवेंट्स में भी बमुश्किल हिस्सा लेते हैं. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि महेश शायद पूरी तरह कॉन्फिडेंट नहीं लग रहे थे.

Advertisement

उसके बाद स्टेज पर तेलंगाना के श्रम एवं रोजगार मंत्री माला रेड्डी (Malla Reddy) पहुंचे. इन्होंने तो नॉर्थ और साउथ वाली बहस छेड़ दी. इस इवेंट से उनका वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. माला रेड्डी ने स्टेज से रणबीर कपूर को संबोधित करते हुए कहा-

"रणबीर जी, एक बात बोलना चाहता हूं. अगले पांच साल में बॉलीवुड और हॉलीवुड पर हमारी तेलुगु इंडस्ट्री राज करेगी. एक साल बाद (आप सबको) हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ता. क्यों बोले तो. बॉम्बे पुराना हो गया. बेंगलुरू में ट्रैफिक जाम हो गया. हिंदुस्तान में एक ही सिटी है, वो है हैदराबाद. हैदराबाद हमारा टॉप मोस्ट है. हमारे तेलुगु लोग स्मार्ट लोग हैं."  

माला रेड्डी की ये बात सुनकर वहां बैठे महेश बाबू, राजामौली, रणबीर कपूर सब लोग बड़े असहज तरीके से मुस्कुरा रहे थे. क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यहां ऐसी कोई बात हो जाएगी. इस वीडियो के बाद से नॉर्थ और साउथ वाली बहस एक बार फिर शुरू हो गई है. कहां की फिल्में अच्छी होती हैं, कहां की फिल्में पैसे कमाती हैं, ये तुलना वापस से चालू हो चुकी है.

Advertisement

इस वीडियो के ऊपर सोशल मीडिया में कई तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि रणबीर को ये बात ठीक नहीं लगी. इसलिए वो वहां सिर पर हाथ रखकर बैठे थे. ये भी कहा जा रहा है कि बेशक रणबीर अच्छे एक्टर हैं. मगर शायद रणबीर की अभी वो पर्सनैलिटी नहीं बनी है, जिसके सामने लोग अनाप-शनाप बोलने से घबराएं. उन्हें ये डर रहे कि उन्हें जवाब मिल सकता है. अगर वहां सलमान खान या शाहरुख खान खड़े होते, तो शायद ही माला रेड्डी इस तरह की बात कर पाते. क्योंकि वो लोग पिछले 35 साल से बॉम्बे में ही काम कर रहे हैं. उनसे बड़े सुपरस्टार्स अभी इंडिया में तो नहीं हैं. प्लस आप उनके मुंह पर उनकी कर्मभूमि के बारे में कुछ भी बोलकर नहीं निकल सकते.  

जहां तक रही बात माला रेड्डी की, तो ये उनका ये सब कहना ग़ैर-ज़रूरी नहीं था. क्योंकि वो मंच उन्हें इंडिया को दो भागों में तोड़ने के लिए नहीं दिया गया था. उन्हें उस इवेंट में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था क्योंकि एक फिल्म को बनाने के लिए देश की दो इंडस्ट्रीज़ साथ आई थीं. उस स्टेज से इस चीज़ को प्रमोट किया जाना था.

ख़ैर, अब बात उस फिल्म की, जिसके प्रमोशन के दौरान ये घटना हुई. 'एनिमल' को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. उनकी इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 

Advertisement