Anil Kapoor को लेकर कई दिनों से कुछ ना कुछ खबरें आ रही हैं. पहले खबर आई कि उन्हें Welcome 3 में कास्ट किया गया है. फिर खबर आई कि उन्होंने इस मूवी को छोड़ दिया है. फिर खबर आई कि अनिल, Ajay Devgn की De De Pyaar De 2 में दिखाई देंगे. मगर अब अपडेट मिली है कि अनिल इस फिल्म को भी ना कर सकते हैं.
YRF की वजह से अनिल कपूर 'दे दे प्यार दे 2' भी छोड़ देंगे?
Anil Kapoor इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम 3' को भी ना कर चुके हैं. उन्हें इस फ्रेंचाइज़ फिल्म में अपना फेमस रोल मजनू भाई निभाना था.

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' के पहले पार्ट को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. अब लव रंजन इसका दूसरा पार्ट लाने वाले हैं. खबर थी कि इस फिल्म में अनिल कपूर, रकुल प्रीत सिंह के पिता का रोल निभा सकते हैं. जून से ये फिल्म फ्लोर पर आने वाली है. मगर अब बताया जा रहा है कि यशराज फिल्म्स की वजह से अनिल 'दे दे प्यार दे 2' को छोड़ देंगे.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर ने YRF के साथ फिल्में साइन की हैं. जिसकी डेट्स 'दे दे प्यार दे 2' की डेट से क्लैश कर रही है. अनिल YRF की ये फिल्म नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए उनके पास 'दे दे प्यार दे 2' को छोड़ने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचता. बॉलीवुड हंगामा ने एक सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''अनिल कपूर 'दे दे प्यार दे 2' करना चाहते हैं लेकिन YRF को उन्होंने बहुत पहले ही कमिटमेंट दे दी थी. उन्होंने आदित्य चोपड़ा की स्पाय यूनिवर्स की कई फिल्मों के लिए कमिट किया है. अब उन्हें दो में से एक फिल्म चुननी होगी. वो अब YRF वाली फिल्म ही चुनेंगे. जिसमें वो रॉ के हेड बनने वाले हैं.''
अनिल कपूर इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम 3' को भी ना कर चुके हैं. उन्हें इस फ्रेंचाइज़ फिल्म में अपना फेमस रोल मजनू भाई निभाना था. लेकिन समय की कमी की वजह से अनिल को ये फिल्म भी छोड़नी पड़ी. हालांकि इन दोनों ही फिल्मों की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
अनिल कपूर इधर-बीच अपने ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी बिज़ी हैं. उनके शो 'सूबेदार' की शूटिंग जून और जुलाई में होनी है. ऐसे में उनके बहुत ओवरलैप्स हो रहे हैं. जिस वजह से वो किसी भी नई फिल्म को समय नहीं दे पा रहे हैं. जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि अनिल कपूर, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' और आलिया भट्ट स्टाट YRF के स्पाय यूनिवर्स की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. इन्हीं की शूटिंग के लिए अनिल किसी भी दूसरी फिल्म को समय नहीं दे पा रहे हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: Abbas Mastan के साथ Shahrukh Khan और Akshay Kumar की कौन सी फिल्म आ सकती है?