‘12th Fail’ मूवी आने के बाद से IPS मनोज शर्मा की चर्चा खत्म ही नहीं हो रही है. आम लोगों से लेकर VIP दर्जा लोग भी उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. इन लोगों में अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का भी नाम जुड़ा गया है. 7 फरवरी को आनंद महिंद्रा IPS Manoj Sharma और उनकी पत्नी IRS Shraddha Joshi से मिले. उन्होंने उनका ऑटोग्राफ़ भी लिया.
'12th Fail' वाले IPS मनोज शर्मा से मिल आनंद महिंद्रा ने ऐसी बात कही पोस्ट वायरल हो गया
Anand Mahindra ने IPS officer Manoj Kumar Sharma और उनकी पत्नी IRS Shraddha Joshi का ऑटोग्राफ़ भी लिया है. उन्होंने लिखा कि IPS मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी IRS श्रद्धा जोशी देश के असली सेलिब्रिटी हैं और उनका ऑटोग्राफ़ मिलना सौभाग्य की बात है.

आंनद महिंद्रा ने मनोज और उनकी पत्नी श्रद्धा के साथ X पर फ़ोटो शेयर कर लिखा,
"जब मैंने उनसे उनके ऑटोग्राफ़ के लिए पूछा तो वो शर्मा गए. ऑटोग्राफ़ को मैं गर्व से अपने पास रखता हूं. IPS मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी IRS श्रद्धा जोशी रीयल लाइफ़ हीरोज़ हैं. इसी जोड़ी पर 12th फ़ेल फ़िल्म बनी है. आज लंच के दौरान मुझे पता चला कि इस फ़िल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. वे आज भी ईमानदारी से ज़िंदगी जीने के अपने आदर्श का पालन करते हैं. अगर भारत को ग्लोबल पावर बनना है, वो भी तेजी से, तो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इनके लाइफ़ जीने का तरीका अपनाना होगा."
आंनद महिंद्रा ने आगे लिखा कि IPS मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी IRS श्रद्धा जोशी देश के असली सेलिब्रिटी हैं और उनका ऑटोग्राफ़ मिलना सौभाग्य की बात है.
ये भई पढ़ें: ‘12th Fail’ फेम वाले आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा को मिला ये अवार्ड
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में बेस्ट फ़िल्म2024 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में '12th फेल' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. फिल्म में लीड रोल करने वाले विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर (Critics) का अवॉर्ड मिला था. वहीं विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया. 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी '12वीं फेल' ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की. वो भी तब जब फिल्म को लिमिटेड तरीके से रिलीज़ किया गया था. थिएटर के बाद जब फिल्म ओटीटी पर आई, तब भी इसे खूब देखा और पसंद किया गया.
वीडियो: Vikrant Massey, 12th Fail के लिए Filmfare best actor की ट्रॉफी लेकर IPS Manoj Sharma के पास पहुंचे