The Lallantop

'कल्कि' से भी ग्रैन्ड होगा प्रभास की फिल्म का सीक्वल!

Kalki 2 की कहानी को लेकर बड़ी डीटेल बाहर आई है. फिल्म में पहली बार Prabhas, Amitabh Bachchan और Kamal Haasan आपस में भिड़ने वाले हैं.

post-main-image
'कल्कि 2' 2026 के अंत तक रिलीज़ हो सकती है.

साल 2024 में Nag Ashwin की फिल्म Kalki 2898 AD रिलीज़ हुई थी. कास्ट में Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan और Deepika Padukone जैसे बड़े नाम थे. ये प्रभास के करियर के लिए भी एक अहम फिल्म साबित हुई. Baahubali के बाद उनके फैन्स की उम्मीदें बंध गई. लेकिन उसके बाद आई Saaho, Radhe Shyam और Adipurush जैसी फिल्में डिलिवर नहीं कर सकीं. फिर Salaar और Kalki आती हैं और प्रभास का करियर वापस चमकने लगता है. ‘कल्कि’ के पहले पार्ट में मेकर्स ने अपनी दुनिया सेटअप करने की शुरुआत की थी. उनका कहना है कि आने वाले पार्ट में वो इस दुनिया में अच्छे से उतरेंगे. अब ‘कल्कि’ की सीक्वल फिल्म Kalki 2 को लेकर अपडेट आया है. मिड-डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का अच्छा-खासा रोल होने वाला है. वो जल्द ही अपने रोल के लिए शूटिंग भी शुरू करेंगे.

रिपोर्ट में बताया गया,

अमिताभ मई से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इस बार उनका स्क्रीन टाइम भी बढ़ाया गया है. वो 15 जून तक शूट करेंगे. उसके बाद जुलाई में KBC के अगले सीज़न की शूटिंग शुरू करेंगे. KBC का अगला सीज़न अगस्त में टेलीकास्ट किया जाएगा.

अमिताभ भले ही मई से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. लेकिन मार्च के अंत से ही वो अपने किरदार की तैयारी चालू कर देंगे. रिपोर्ट में आगे छपा,

'कल्कि' का सीक्वल अश्वत्थामा और भैरवा की कहानी को आगे लेकर जाएगा. साथ ही वो सुमति के बच्चे को बचाने की कोशिश करेंगे. ये पिछली फिल्म से बहुत बड़ी होने वाली है क्योंकि यहां प्रभास और अमिताभ बच्चन के किरदार सुप्रीम यासकिन से भिड़ेंगे.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस पार्ट में मेकर्स एक चौथी दुनिया को भी दर्शाएंगे. इसका नाम Flux Lands बताया जा रहा है. उसके साथ ही Nomens नाम के एक नए समुदाय को भी इंट्रोड्यूस किया जाएगा. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने आगे बताया,

पिछले साल 30 दिनों के लिए 'कल्कि 2' को शूट किया गया था. बहुत सारे एक्शन सीक्वेंसेज़ अभी शूट होने बाकी है. अमिताभ बच्चन महाभारत का अहम किरदार निभा रहे हैं. इस बार वो शस्त्रों के साथ एक्शन करते हुए नज़र आएंगे. हैदराबाद के बाहरी इलाकों में इन सीक्वेंसेज़ को शूट किया जाएगा. वहां बड़ा सेट तैयार किया गया है. पहली फिल्म को शंकरपल्ली में शूट किया गया था.

मेकर्स ने अभी ‘कल्कि 2’ की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है. मगर कहा जा रहा है कि ये 2026 के अंत में रिलीज़ हो सकती है. हालांकि ये मुश्किल लग रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रभास फिलहाल हनु राघवपुड़ी की फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं. उसके बाद वो संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ पर काम करेंगे. इन दोनों फिल्मों से फारिग होने के बाद ‘सलार 2’ का नंबर आएगा. इन फिल्मों को पूरा करने के बाद ही वो ‘कल्कि 2’ के लिए शूट कर सकते हैं.       
 

वीडियो: कल्कि 2 में कृष्ण का किरदार निभाएंगे महेश बाबू?