The Lallantop

कौन हैं ये 9 लोग, जिन्हें हाई कोर्ट ने अमिताभ बच्चन का नाम, आवाज़ और फोटो इस्तेमाल करने से रोका?

ये लोग अमिताभ बच्चन के पब्लिसिटी राइट्स का हनन करके पैसा कमा रहे थे. इनके खिलाफ बच्चन कोर्ट चले गए.

Advertisement
post-main-image
जब से अमिताभ बच्चन कोर्ट पहुंचे हैं, हम भी उनकी तस्वीरें इस्तेमाल करने में थोड़ा डर गए हैं. इसलिए...

Amitabh Bachchan अपनी पब्लिसिटी राइट्स के बचाव के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे थे. उनकी शिकायत थी कि कुछ लोग उनके नाम, आवाज़ और तस्वीरों का इस्तेमाल अपना बिज़नेस प्रमोट करने के लिए कर रहे हैं. इस मामले में कोर्ट ने कुल 9 लोगों को अमिताभ बच्चन से सम्बंधित कंटेंट इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. यानी अब वो लोग अपने कमर्शियल फायदे के लिए बच्चन का नाम, आवाज़ या फोटो यूज़ नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा इस केस में बच्चन के वकीलों ने उनकी प्रतिष्ठा और सद्भावना के नुकसान के बदले दो करोड़ रुपए की भी मांग की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# कोर्ट ने क्या कहा?

अमिताभ बच्चन की ओर से केस लड़ रहे हरिश साल्वे ने कहा कि ये सारी हरकतें काफी समय से चल रही हैं. कोई KBC लकी ड्रॉ निकाल रहा है. कोई अमिताभ के नाम पर फर्जी वीडियो कॉल के ऑफर्स दे रहा है. इन सभी के प्रचार मटीरियल पर अमिताभ बच्चन की फोटो और KBC के लोगो लगे हुए हैं. कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन के नाम पर डोमेन नेम रजिस्टर करवा लिया है. उसकी मदद से ये लोग पैसे इकट्ठे कर रहे हैं. ऐसे में उनकी मांग है कि कोर्ट इन सभी लोगों पर गलत तरीके से अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो और आवाज़ का इस्तेमाल करने से रोक लगाए.

Advertisement

जस्टिस नवीन चावला ने इस बाबत बात करते हुए कहा-

''मेरी ये राय है कि शिकायतकर्ता प्रथम दृष्टया इस मामले को अपने पक्ष में ले जाने में सक्षम है. सुविधा का संतुलन भी शिकायकर्ताओं के पक्ष में और उन 9 लोगों के खिलाफ है.''

ऐसे में कोर्ट ये मानती है कि अमिताभ बच्चन की परमिशन के बिना उनके सेलेब्रिटी स्टेटस का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. ये 9 लोग जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे एक्टर यानी अमिताभ बच्चन की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है. इसलिए अदालत ने 'अमिताभ बच्चन', 'बच्चन', 'Big B'और 'AB' जैसे नामों के इस्तेमाल पर अंतरिम रोक लगा रही है. क्योंकि इससे अमिताभ बच्चन के पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स का हनन हो रहा है.

Advertisement

इसके अलावा कोर्ट ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस और मिस्ट्री ऑफ इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडरों को भी आदेश दिया है. आदेश ये है कि वो उन लिंक्स और वेबसाइट को हटवाएं, जिनका ज़िक्र शिकायत में किया गया. इसके अलावा अदालत ने टेलीकॉम सर्विस कंपनियों को ये आदेश दिया है कि वो उन सभी नंबरों को ब्लॉक करें, जिनका इस्तेमाल बिज़नेस के प्रमोशन के लिए किया गया.

# कौन हैं वो 9 लोग, जिनके खिलाफ अमिताभ बच्चन कोर्ट पहुंचे?

1) रजत नेगी- इन पर आरोप है कि उन्होंने कई वेबसाइट्स और मोबाइल एप्स बनाए, जिसमें अमिताभ बच्चन की तस्वीरों का इस्तेमाल गलत तरीके से पैसे कमाने के लिए किया गया.

2) राणा परतब सिंह- इन्हें KBC के नाम से जुड़ी लॉटरी के प्रमोट करने वाले मैसेज वॉट्स ऐप पर फैलाने का आरोप है. इन सभी मैसेज में अमिताभ बच्चन की तस्वीरें नत्थी थीं.

3) मनोज पब्लिकेशंस- ये पब्लिशर हैं. जिन्हें ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर जनरल नॉलेज क्विज़ बुक छापते पाया गया. इसमें वो बच्चन के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल कमर्शियल फायदे के लिए कर रहे थे.

4) स्वैग शर्ट्स- ये एक टी-शर्ट बेचने वाली कंपनी है. इन पर टी-शर्ट्स और अन्य कपड़ों पर अमिताभ बच्चन की तस्वीरें छापकर अपनी वेबसाइट https://www.swagshirts99.com  पर बेचने का आरोप है.

5) Tamatina- इन पर आरोप है कि ये अमिताभ बच्चन के वॉल पोस्टर्स बनाकर बेचते थे. 

6) रघु शर्मा- इन पर आरोप है कि इन्होंने अमिताभ बच्चन के नाम से www.amitabhbachchan.com डोमेन नेम रजिस्टर करवा लिया है.

7) GoDaddy.com LLC- इस प्लैटफॉर्म पर www.amitabhbachchan.in नाम से डोमेन नेम रजिस्टर हो रखा है. 

8) महेश पटेल- इन्होंने ही  www.amitabhbachchan.in नाम का डोमेन नेम रजिस्टर करवाया था.

9) Dynadot LLC- इस प्लैटफॉर्म पर www.amitabhbachchan.in नाम का रजिस्ट्रेशन है.

ये सभी लोग अब के बाद से अमिताभ बच्चन का नाम, आवाज़ और फोटो अपने आर्थिक फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 

वीडियो देखें: 'अमिताभ बच्चन को बकरी की आंत लगी है' जैसी 9 फिल्मी अफवाहें देखिए

Advertisement