फेमस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का 17वां सीजन इस वक्त सुर्खियों में है. वजह है एक कंटेस्टेंट, जिसकी उम्र करीब 8-10 साल है. यूं तो यह शो अपने सवालों को लेकर चर्चा में रहता है. लेकिन हाल ही के एक एपिसोड में बच्चे की हरकत ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा. गेम शुरू होते ही बच्चा इस शो के होस्ट और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से ‘बदतमीजी’ भरे लहजे में बात करने लगा. नेटिजंस को बच्चे का यह टोन जरा भी पसंद नहीं आया.
KBC के मंच पर बच्चे ने अमिताभ बच्चन के साथ की 'बदतमीजी', कहा- 'रूल्स मत समझाने लगना...'
गुजरात के रहने वाले इशित इस बार KBC शो में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे थे. इस एपिसोड के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. नेटिजंस को इशित का टोन जरा भी पसंद नहीं आया.
.webp?width=360)

टीवी का फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ऑडियंस का हमेशा से फेवरेट रहा है. कई कंटेस्टेंट्स इस शो से करोड़पति बनकर जा चुके हैं. हाल ही के एक एपिसोड के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. जिस पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. दरअसल, गुजरात के रहने वाले इशित भट्ट इस बार शो में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे थे. हॉट सीट पर बैठे इशित से जब शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है, तो इस पर इशित ने जवाब दिया,
मैं बहुत एक्साइटेड हूं. लेकिन हम सीधे पॉइंट पर आते हैं. आप मुझे गेम के रूल्स मत समझाने बैठ जाना, क्योंकि मुझे शो के रूल्स पहले से ही पता है.
यह सुनने के बाद बिग बी बिना कुछ कहे हंस देते हैं और उनकी हरकतों को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती. हर सवाल के बाद, ऑप्शन सुनने से पहले ही इशित जवाब देने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि उन्हें ऑप्शन सुनने की जरूरत नहीं है. इस दौरान अभिताभ समझाते हैं कि ऑडियंस के लिए सवालों के विकल्प बताना जरूरी है, लेकिन इशित उनकी बात को इग्नोर कर देते हैं.
बिग बी तीसरा सवाल पूछते हैं, “खेल की शुरुआत में, शतरंज के बोर्ड पर कितने राजा होते हैं?”
आत्मविश्वास या कह लीजिए ‘घमंड’ से लबरेज इशित कहते हैं कि यह भी कोई पूछने वाला सवाल है. दो ही राजा होते हैं.
फिर आता है पांचवा सवाल और इशित का कॉन्फिडेंस उन्हें ले डूबता है. अभिताभ पूछते हैं,
वाल्मीकि रामायण के प्रथम कांड का नाम क्या है?
इस बार इशित पिछली बार की तरह पहले जवाब नहीं दे पाते और विकल्प की मांग करते हैं. बिग बी ऑप्शन देते हैं, लेकिन फिर भी इशित गलत ऑप्शन चुन लेते हैं. इस सवाल का जवाब था- बालकांड. लेकिन इशित चुनते हैं- अयोध्या कांड. और इस तरह वे पांचवे प्रश्न पर ही आउट हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?लोगों ने बच्चन साहब के धैर्य को सलाम किया. कहा कि बालक की ‘उजड्डता’ को उन्होंने हंसकर टाल दिया. एक यूजर ने लिखा,
अमिताभ बच्चन जी का कितना धैर्य है. मैं तो उसे ऐसी डांट लगाती कि वो जिंदगी भर याद रखता. कितना बदतमीज बच्चा है. खराब परवरिश.
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत ही संतोषजनक अंत! यह बात बच्चे के बारे में नहीं, बल्कि माता-पिता के बारे में कह रहा हूं. अगर आप अपने बच्चों को विनम्रता, धैर्य और शिष्टाचार नहीं सिखा सकते, तो वे बहुत ही रूखे और ओवर-कॉन्फिडेंट बन जाते हैं. एक भी रुपया न जीत पाना उन्हें लंबे समय तक कचोटता रहेगा.
एक यूजर ने इशित को ट्रोल न करने की अपील की. उन्होंने लिखा,
वो सोशल मीडिया पर मिलने वाली नफरत और ट्रोल के लायक नहीं है. वो तो बस एक लड़का है. सोशल मीडिया की दुनिया को उसके लिए थोड़ा बेहतर बनाने में मदद करो.

वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक लाइन का ट्वीट लिखा. यूजर्स उनकी इस पोस्ट को इशित से जोड़कर देख रहे हैं. उन्होंने लिखा- “कुछ कहने को है नहीं, बस स्तब्ध !!!.”
वीडियो: सोशल लिस्ट: कॉमेडियन रवि गुप्ता ने क्यों नहीं उठाया अमिताभ बच्चन का फोन?