The Lallantop

'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन वो करेंगे जो उन्होंने आज तक किसी फिल्म के लिए नहीं किया

Pushpa 2 को लेकर खबरें आ रही हैं कि फिल्म को आगे खिसकाया जा सकता है. वरना मेकर्स Salaar वाला रास्ता भी अपना सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
'पुष्पा 2' को 15 अगस्त 2024 की तारीख पर रिलीज़ करने का प्लान है.

Allu Arjun की Pushpa The Rule को बड़ा बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग तय समय से आगे खिंचने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी. 15 अगस्त 2024 को फिल्म को सिनेमाघरों में उतारने का प्लान था. या तो मेकर्स ऐसे में ‘सलार’ वाली स्ट्रैटेजी अपनाएंगे. फिल्म की रिलीज़ के बाद उसे प्रमोट किया जाए. वरना उसकी रिलीज़ डेट को आगे खिसकाया जाएगा. कहा जा रहा है कि अगर ‘पुष्पा 2’ पोस्टपोन होती है तो उसकी डेट जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ ले लेगी. उम्मीद है कि ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स जल्द ही इस पर अपडेट देंगे. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बाकी फिल्म की कहानी से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आया है. Cinejosh नाम की वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक अल्लू अर्जुन का किरदार पुष्पाराज जापानी स्मगलर से लड़ेगा. उनसे बातचीत करने के लिए वो जापानी भाषा का इस्तेमाल करेगा. यानी अल्लू अर्जुन फिल्म में जापानी बोलने वाले हैं. ‘पुष्पा 2’ अपनी शूटिंग टाइमलाइन से आगे खिसकती ही रही है. बीते दिसम्बर में फिल्म के एक्टर जगदीश को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था. जगदीश ने फिल्म में पुष्पा के दोस्त का रोल किया है.       

उन पर एक जूनियर आर्टिस्ट को सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप है. जगदीश को पंजागुट्टा पुलिस ने 06 दिसंबर, 2023 को अरेस्ट किया था और उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया. उन पर काफी गंभीर आरोप लगाए गए. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने जूनियर आर्टिस्ट की कुछ निजी फोटोज़ खींची थी. बाद में उन फ़ोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी भी दी थी. इसी प्रेशर में आकर 30 वर्षीया जूनियर आर्टिस्ट ने नवंबर 29, 2023 को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. उन्होंने पाया कि जगदीश द्वारा की गई प्रताड़ना की वजह से जूनियर आर्टिस्ट ने सुसाइड किया.   

Advertisement

इंडिया टीवी के मुताबिक पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि जगदीश और जूनियर आर्टिस्ट काफी साल पहले रिलेशनशिप में थे. हालांकि कुछ वक्त बाद दोनों का ब्रेक अप हो गया था. पुलिस रिपोर्ट्स का कहना था कि जगदीश ने जूनियर आर्टिस्ट की कुछ इंटीमेट फोटोज़ और वीडियोज़ रिकॉर्ड कर लिए थे. वो लगातार उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे. केस दर्ज़ होने के बाद से ही जगदीश फरार थे. पुलिस की तलाश और छानबीन के बाद उन्हें IPC की धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया गया. हालांकि मामले की जांच के चलते पुलिस ने जगदीश को अभी रिमांड पर भेज दिया है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जगदीश ज़मानत पर बाहर आए थे. उन्होंने ‘पुष्पा 2’ के लिए अपने हिस्से शूट किए. बताया जाता है कि अस दौरान वो क्रू में किसी से बातचीत नहीं किया करते थे.    
 

वीडियो: 2024 में साउथ इंडियन फिल्मों का बोलबाला, पुष्पा 2, कांतारा 2, कंगुवा समेत ये 7 फिल्में फोड़ देंगी

Advertisement
Advertisement