Pushpa फ्रैंचाइज़ की जबरदस्त सक्सेस के बाद से Allu Arjun के सितारे बुलंदियों पर हैं. फिलहाल वो Atlee की मेगा बजट साय-फाय फिल्म AA22xA6 में काम कर रहे हैं. इसके अलावा देशभर के कई फिल्ममेकर्स उनके साथ लगातार कॉन्टैक्ट में हैं. हालांकि ये बातचीत अपने शुरुआती दौर में है. उन्हें अलग-अलग इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स ने पांच फिल्में ऑफर की हैं. जो उन्हें इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना देंगी. इस फेहरिस्त में Sanjay Leela Bhansali और SS Rajamouli जैसे दिग्गजों की मूवीज़ भी शामिल हैं.
अल्लू अर्जुन को ऑफर हुई ये 5 फिल्में उन्हें देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना देंगी
अल्लू अर्जुन को फिल्में ऑफर करने वालों में संजय लीला भंसाली से लेकर राजामौली तक शामिल. प्रशांत नील और शाहरुख खान का भी एक प्रोजेक्ट है.
.webp?width=360)

तेलुगु 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन को 'पुष्पा 2' की ग्रैंड सक्सेस के इर्द-गिर्द AA22xA6 समेत 5 अन्य फिल्में ऑफर हुई हैं. ये फिल्में कुछ इस प्रकार हैं,
# संजय लीला भंसाली प्रोजेक्टरिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन और भंसाली काफी समय से एक प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा चर्चा कर रहे हैं. रोचक बात ये है कि उनकी बातचीत 'पुष्पा 2' की रिलीज़ से एक साल पहले ही शुरू हो गई थी. इस बात को हवा तब मिली, जब अर्जुन को भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि भंसाली उन्हें लेकर 'लव एंड वॉर' में एक कैमियो प्लान कर रहे हैं. अब अर्जुन से कैमियो के लिए संपर्क किया गया है या किसी नई फिल्म के लिए, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है.
बोयापति श्रीनू तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मासी डायरेक्टर्स में से एक हैं. दिसंबर 2025 में उनकी 'अखंडा 2' रिलीज़ होने वाली है. इसके बाद वो 'सराइनोडू' के सीक्वल पर काम शुरू करेंगे. पहले पार्ट के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ही थे. इस फिल्म ने उन्हें हिंदी पट्टी की ऑडियंस के बीच भी काफ़ी पहचान दिलाई थी. हालांकि वो इसके सीक्वल में नज़र आएंगे या नहीं, इस पर कंफर्मेशन अभी बाकी है.

साल 2020 में अल्लू अर्जुन और कोरताला शिवा ने एक फिल्म अनाउंस की थी. दोनों इस प्रोजेक्ट को लेकर काफ़ी एक्साइटेड थे. इस पर काम शुरू होने ही वाला था मगर फिर अचानक इसे होल्ड पर डाल दिया गया. अगले कुछ सालों तक अर्जुन 'पुष्पा' फ्रैंचाइज़ में बिजी रहे. खबर है कि कोरताला ने 'पुष्पा 2' के बाद अर्जुन से दोबारा कॉन्टैक्ट किया और उन्हें स्क्रिप्ट भी सुनाई. अर्जुन से मिले फ़ीडबैक के बाद वो फिलहाल इसमें कुछ बदलाव कर रहे हैं. एक बार इसकी स्क्रिप्ट फाइनल हो जाए तो दोनों दोबारा इस फिल्म को डिस्कस करेंगे.

राजामौली और अल्लू अर्जुन काफ़ी समय से साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं. दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के महारथी हैं. इसलिए उनके साथ आने की चर्चा भर ही लोग उत्साहित हो गए हैं. मगर राजामौली इस वक्त महेश बाबू की SSMB29 में व्यस्त हैं. अगले एक-डेढ़ साल तक वो इसी प्रोजेक्ट में व्यस्त रहेंगे. रिपोर्ट्स हैं कि इस बीच अर्जुन के साथ उनकी बातचीत ज़रूर हुई है. मगर मामला बेहद शुरुआती स्टेज में है.
अल्लू अर्जुन के लाइन-अप में एक फिल्म प्रशांत नील की भी है. प्रोड्यूसर दिल राजू ने कुछ समय पहले प्रशांत और अर्जुन के बीच एक मीटिंग करवाई थी. इसमें दोनों के बीच एक मास एंटरटेनर फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा हुई. मगर इस प्रोजेक्ट को एक दूसरी वजह से भी इंट्रेस्टिंग माना जा रहा है. ग्रेट आंध्रा ने कुछ समय पहले ये रिपोर्ट छापी थी, जिसमें ये दावा किया गया कि प्रशांत अर्जुन के साथ एक पैन इंडिया फिल्म बनाने वाले हैं. इसमें उनके साथ कोई और नहीं, बल्कि खुद शाहरुख खान नज़र आएंगे. हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसलिए अभी इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती. प्लस प्रशांत नील अभी जूनियर NTR के साथ ‘ड्रैगन’ पर काम कर रहे हैं.
इन फिल्मों के अलावा अर्जुन, त्रिविक्रम की फिल्म में भगवान कुमारास्वामी का किरदार निभाने वाले थे. मगर अब उनकी जगह इसमें Jr NTR को कास्ट कर लिया गया है. ये एक मेगाबजट फिल्म बताई जा रही है, जो अल्लू अर्जुन के साथ अनाउंस की गई थी. इसके अलावा संदीप रेड्डी वांगा, टी-सीरीज़ के साथ मिलकर एक फिल्म बनाने वाले थे. उसमें भी अल्लू अर्जुन को कास्ट किया गया था. मगर अर्जुन ने किसी वजह से वो फिल्म भी छोड़ दी. खबरें हैं कि मेकर्स ने अब इस फिल्म के लिए राम चरण को कॉन्टैक्ट किया है.
हालांकि ये झटके अल्लू अर्जुन की करंट फिल्म लाइन-अप के सामने फीके नज़र आ रहे हैं. इस वक्त वो AA22xA6 पर काम कर रहे हैं. ये देश की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. 'पुष्पा 3' का आना भी पहले से तय है. कुलमिलाकर, अर्जुन के पास बड़ी फिल्मों की कमी नहीं है. कमी है तो वक्त की. वो चाहकर भी उन्हें ऑफर हुई ये सभी फिल्में नहीं कर पाएंगे.
वीडियो: महाभारत सीरीज के लिए अल्लू अर्जुन से मिले आमिर, अर्जुन का रोल किया ऑफर!













.webp)
.webp)


.webp)

