The Lallantop

एटली की AA22xA6 के लिए एक्शन सीन्स शूट करेंगे अल्लू अर्जुन!

हॉलीवुड के टेक्निशियन जमा हो गए हैं. एटली और अल्लू अर्जुन की AA22xA6 के लिए कुछ बड़ा होने वाला है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण, अल्लू अर्जुन के साथ नज़र आएंगी.

Atlee और Allu Arjun की बिग बजट साइंस-फिक्शन फिल्म AA22xA6 को लेकर अच्छा बज़ बन चुका है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फिल्म से Deepika Padukone भी जुड़ गई हैं. अनाउंसमेंट वीडियो में उनके किरदार को लेकर भी कुछ चीज़ें पता चली थीं. अब खबर है कि इस फिल्म के लिए Allu Arjun का लुक टेस्ट 11 जून यानी आज होगा. जिसके लिए अल्लू पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस लुक टेस्ट को जनता के सामने भी जल्द लाया जाएगा.

Advertisement

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन और एटली दोनों ही 10 जून को ही मुंबई के होटल Royal Palms में पहुंच गए थे. यहां एक मेजर फोटोशूट किया जाना है. जिसमें कुछ एक्शन सीन्स को भी शूट किया जाएगा. मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''ये एक लंबा आठ घंटे का शूट होगा. इसके साथ एक स्पेशल अनाउंसमेंट फोटो शूट भी किया जाएगा. ये फिल्म इस वक्त भारत के सबसे बड़े प्रोडक्शन में से एक है. एटली इसे बहुत ग्रैंड लेवल पर बनाना चाहते हैं.''

Advertisement

सोर्स ने आगे बताया,

''इस शूट की शुरुआत गुरुवार से ही हो जाएगी. फिल्म के लिए मेकर्स ने हॉलीवुड के बड़े टेक्निशियन्स को अपने साथ जोड़ा हुआ है. पूरी टीम पहले से ही मुंबई आ चुकी है. टीम कुछ छोटे-छोटे सीक्वेंसेज़ के शूट से शुरुआत करेगी. इसके बाद बड़े लेवल पर इसे हैदराबाद में शूट किया जाएगा. फिल्म की बाकी डीटेल्स को छुपा कर रखा गया है ताकि कुछ भी लीक ना हो.''

ख़ैर अल्लू अर्जुन के किरदार की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वो फिल्म में क्रीचर बनेंगे. वहीं पिछले दिनों आए नए अनाउंसमेंट टीज़र में दीपिका के रोल को लेकर कुछ-कुछ चीज़ें समझ आती हैं. जैसे उनका किरदार घुड़सवारी करना जानता होगा. उसे कुल्हाड़ी चलानी आती होगी. हालांकि फिल्म की कहानी या इसका प्लॉट अभी बाहर नहीं आया है. मगर बताया जा रहा है कि ये इंडियन सिनेमा इतिहास की कुछ बड़ी और महत्वकांक्षी फिल्मों में से एक होगी.

Advertisement

अल्लू के इस स्पेशल रोल के लिए उनका लुक यूनिक होगा. जिसमें सिनेमैटिक इफेक्स्ट, प्रोस्थैटिक्स और तगड़े वीएफएक्स का इस्तेमाल होगा. कहानी की बात करें तो ये फिल्म पैरलल यूनिवर्स के सेटअप पर बनाई जाएगी. जिसमें मल्टीपल किरदार होंगे. जो अलग-अलग समय पर अलग-अलग युद्ध का हिस्सा बनेंगे. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि अल्लू अर्जुन फिल्म में जुड़वा भाइयों का किरदार प्ले कर सकते हैं.

Sun Pictures के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कुल तीन हीरोइनें होने वाली हैं. पहली दीपिका पादुकोण. दूसरी Mrunal Thakur और तीसरी के लिए जान्हवी कपूर से बातचीत चल रही है. बाकी दीपिका और एटली पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं. शाहरुख खान की 'जवान' में दीपिका का एक्सटेंडेड कैमियो था. फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया था.

वीडियो: सोशल लिस्ट : India's Got Latent पर दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक?

Advertisement