बचपन में एक फिल्म देखी थी. जिसमें एक डॉक्टर जानवरों से बात करता था. नाम था डॉक्टर डूलिटिल. थोड़े बड़े हुए तो समझ आया कि फिल्म में तो सब कुछ झूठ दिखाया गया था. पर अब पता लग रहा है कि डॉक्टर डूलिटिल होना कोई इम्पॉसिबल काम नहीं है. आयरलैंड में रहता है 29 साल का एक बंदा. ऐलन डिक्सन नाम है. वो सच्ची मुच्ची में जानवरों से बात कर सकता है. और सिर्फ बातें ही नहीं, उनको अपने साथ सेल्फी लेने के लिए कनविंस भी कर सकता है. ये जाता है प्यारे-प्यारे जानवरों के पास. और उनसे करता है दोस्ती. दोस्त बनने के बाद सेल्फी ले लेते हैं. हालांकि इस प्रेम-गेम में उनके कपड़े इतने गंदे हो जाते हैं कि घर का पोंछा बनाने के भी काम नहीं आते. ऐलेन की मानें तो कभी कभी घंटों लग जाते हैं बस एक तस्वीर खींचने में. पर फोटो इतनी क्यूट आती है, कि ऐलेन के शब्दों में कहें तो 'इट्स वर्द इट'. 'हमारे यहां पानी खतम हो गया है, दो बाल्टी मिलेगा क्या?'
'ये पर्दा किसने हटाया भाई? धूप आ रही है!'
'हवाओं को लिख दो, हवाओं के नाम'
'इत्ते छोटे हाथ!'कौन सा शैम्पू?
'अरे वाह, सेल्फी!'
'मैं भी देखूंगा!'
'ओओओओओ हुजूऊऊऊऊर....'
जस्ट चिलिंग आउट डूड
फोटो बॉम्बर
'क्योंकि खाना शेयर करने से प्यार बढ़ता है.'
आज जुमा है, जुमे का वादा है
(सभी तसवीरें इंस्टाग्राम/ट्विटर से )