15 अगस्त को बड़े पर्दे पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं. Stree 2, Khel Khel Mein और Vedaa. इन तीनों ही फिल्मों पर मेकर्स ने खूब पैसे लगाए हैं. मगर जनता सिर्फ एक ही फिल्म पर खुले हाथ से प्यार लुटा रही है. वो फिल्म है 'स्त्री 2'. दूसरे दिन वर्ल्ड वाइड इसने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. मगर Akshay Kumar और John Abraham की फिल्म की हालत पतली हो गई है.
'स्त्री 2' के सामने 'खेल-खेल में' और 'वेदा' पानी भर रहे हैं
Akshay Kumar की Khel Khel Mein की कमाई तो John Abraham की Vedaa से भी कम है.


ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक दूसरे दिन 'वेदा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.8 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म का टोटल कलेक्शन 8.1 करोड़ रुपए का हो गया है. जिसमें हिंदी के 8.08 करोड़ रुपए, तमिल और तमिल वर्जन से एक-एक लाख रुपए कमाए हैं. पहले दिन की तुलना में मूवी की कमाई में करीब 71 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
वहीं अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'खेल-खेल में' की बात करें तो दूसरे दिन पिक्चर ने सिर्फ 2.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. मगर पिक्चर की ओवरऑल कमाई 'वेदा' से भी कम है. इसने कुल 7.1 करोड़ रुपए की टोटल कमाई की है. पहले से दूसरे दिन की कमाई में करीब 60 प्रतिशत की कमी देखी गई. हालांकि अक्षय और जॉन दोनों की ही फिल्मों को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिले हैं. इसलिए पिक्चर की चलने की संभावना है. हो सकता है शनिवार और रविवार और रक्षाबंधन की छुट्टी पर दोनों ही फिल्मों की कमाई में उछाल आए.
दोनों पिक्चरों के सामने 'स्त्री 2' के रूप में एक बहुत बड़ी चुनौती है. जिसका बज़ और फैनबेस इतना तगड़ा है कि जनता भर-भर क यही फिल्म देखने पहुंच रही है. फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया था कि अगर 'वेदा' और 'खेल-खेल में' का क्लैश 'स्त्री 2' से ना हुआ होता तो दोनों ही फिल्में डीसेंट कमाई कर सकती थीं. राठी ने कहा,
''हम कब और कैसे अपनी फिल्में रिलीज़ करते हैं, इस मामले में हमें थोड़ा सा और सेंसिबल और केयरफुल होना पड़ेगा. हमें ये कोशिश करनी होगी कि फिल्म जनता के पहले ऑप्शन में होनी चाहिए. दूसरे या तीसरा ऑप्शन नहीं होना चाहिए.''
खै़र, अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. इस साल आई 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सरफिरा' दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी. यही हाल जॉन अब्राहम की भी है. उनकी भी पिछली कुछ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. हमने 'स्त्री 2', 'वेदा', 'खेल-खेल में' तीनों को ही रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
वीडियो: जॉन अब्राहम की वेदा को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं, भड़के निखिल अडवाणी ने क्या लिखा?















.webp)


